बरकाकाना को स्व चालित दुर्घटना राहत ट्रेन उपलब्ध

बरकाकाना : बरकाकना स्टेशन में सेल्फ प्रोपेल्ड एक्सीडेंट रिलिफ ट्रेन स्वयं चालित दुर्घटना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 09:09 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 09:09 PM (IST)
बरकाकाना को स्व चालित दुर्घटना राहत ट्रेन उपलब्ध
बरकाकाना को स्व चालित दुर्घटना राहत ट्रेन उपलब्ध

बरकाकाना : बरकाकना स्टेशन में सेल्फ प्रोपेल्ड एक्सीडेंट रिलिफ ट्रेन स्वयं चालित दुर्घटना राहत ट्रेन उपलब्ध हो गया है। इसका विधिवत ट्रायल शनिवार को बरकाकाना-राय स्टेशन के बीच 105 किमी की रफ्तार से चला कर किया गया। एटीएम बरकाकाना मो इकबाल ने प्लेटफार्म नंबर 5 से रिलिफ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री इकबाल ने बताया कि निरंतर बढ़ती हुई रेल ट्रैफिक और भारी ट्रैक संरचना के कारण रेलवे लाईनों की मरम्मत और रखरखाव के लिए प्रशासन निरंतर कार्य करती है। लेकिन अनचाही दुर्घटनाओं के समय जान और माल की सुरक्षा की ²ष्टि से प्रशासन राहत कार्य युध्द स्तर पर करती है। राहत कार्यों को सुचारू रूप से करने के लिए आधुनिक उपकरणों की आवश्यकता पडती है, इसी दिशा में सेल्फ प्रोपेल्ड एक्सीडेन्ट रिलिफ ट्रेन उपलब्ध कराया गया है।

chat bot
आपका साथी