चिकोर क्वारंटाइन सेंटर में सुविधाओं का है अभाव, लोगों ने जताया विरोध

ञ्जद्धद्गह्मद्ग द्बह्य द्यड्डष्द्म श्रद्घ द्घड्डष्द्बद्यद्बह्लद्बद्गह्य द्बठ्ठ ष्टद्धद्बष्श्रह्म क्तह्वड्डह्मड्डठ्ठह्लद्बठ्ठद्ग ष्टद्गठ्ठह्लद्गह्म ह्नह्वड्डह्मड्डठ्ठह्लद्बठ्ठद्गस्त्र श्चद्गश्रश्चद्यद्ग द्ग3श्चह्मद्गह्यह्यद्गस्त्र श्रश्चश्चश्रह्यद्बह्लद्बश्रठ्ठ संवाद सूत्र भुरकुंडा भदानीनगर के चिकोर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में सुविधाओं का घोर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 08:36 PM (IST)
चिकोर क्वारंटाइन सेंटर में सुविधाओं का है अभाव,  लोगों ने जताया विरोध
चिकोर क्वारंटाइन सेंटर में सुविधाओं का है अभाव, लोगों ने जताया विरोध

संवाद सूत्र, भुरकुंडा : भदानीनगर के चिकोर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में सुविधाओं का घोर अभाव है। बेंगलोर और महाराष्ट्र रेड जोन एरिया से आए कई प्रवासी मजदूरों को चिकोर पंचायत के क्वारंटाइन सेंटर में 8-10 दिनों से रखा गया है। लेकिन अभी तक इन लोगों का न तो किसी प्रकार की जांच हुई है और न ही कोई सुविधा दी गई है। क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों ने बताया कि न तो यहां बिजली है न ही सेंटर को सेनेटराजइ किया गया है। हमलोगों को मास्क तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। यहां खाना नहीं मिलने के कारण घरवाले खाना पहुंचाते हैं। प्रवासियों का कहना है कि गद्दा नहीं रहने के कारण जमीन पर ही सोना पड़ता है। मामले पर जब मुखिया को फोन लगाया जाता है तो वे फोन भी रिसिव नहीं करते हैं। आज तक क्वारंटाइन सेंटर में मुखिया ने हमलोगों की सुध भी नहीं ली है। उन्होंने प्रखंड प्रशासन से मामले को ले गुहार लगाई है। विरोध करने वालो में पंकज सिंह, कृष्णा बेदिया, सूरज कुमार, प्रकाश कुमार, अमरदीप सिंह, दिलीप बेदिया, मुकेश बेदिया, महेश बेदिया, उमेश बेदिया, एम आलम, सुखलाल बेदिया, रजाउल राय, संजय बेदिया, राहुल बेदिया आदि शामिल हैं। वहीं मामले पर पतरातू सीओ निर्भय कुमार ने कहा कि चिकोर में कोई सरकारी क्वारंटाइन सेंटर नहीं है। इस मामले पर मुखिया या बीडीओ ही कुछ बोल सकते हैं। मुखिया व बीडीओ का मोबाइल स्विच ऑफ था।

chat bot
आपका साथी