राज्य स्तरीय टीम ने किया स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण

राज्य स्तरीय टीम ने बुधवार को पंचायत भवन कुजू एवं उप स्वास्थ्य केंद्र।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 09:29 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 09:29 PM (IST)
राज्य स्तरीय टीम ने किया स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण
राज्य स्तरीय टीम ने किया स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : राज्य स्तरीय टीम ने बुधवार को पंचायत भवन कुजू एवं उप स्वास्थ्य केंद्र जोरा करम मांडू का निरीक्षण कर गहन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तीसरे चरण के तहत हो रहे स्क्रीनिग कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्क्रीनिग कार्य में लगी एएनएम एवं सीएचओ से स्क्रीनिग के तहत हो रहे कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान राज्य स्तरीय टीम द्वारा गहन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के दूसरे चरण के तहत सेविका व सहायिकाओं द्वारा किये गए सर्वे कार्यों की सराहना की गई। 18 जून से शुरू हुए गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तहत पहले चरण के प्रचार प्रसार एवं द्वितीय चरण के सर्वे के बाद अब तीसरे चरण में एएनएम-सीएचओ के द्वारा 40 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों जिनमें उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, सांस संबंधित बीमारी, टीबी के संदेहास्पद मामले, लीवर संबंधित समस्या, मुंह का कैंसर, कुष्ठ रोग, अत्यधिक मोटापा आदि जैसे लक्षणों की स्क्रीनिग की जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकाई मिज, राज्य प्रशिक्षण समन्वयक डॉ मनीर, राज्य आईईसी कंसल्टेंट अजय कुमार, डीआरसीएचओ डॉ. बी मिश्रा, जिला कार्यक्रम समन्वयक रंजीत कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी