बालू लदे वाहनों के पकड़े जाने मामले में सात को भेजा गया जेल

डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में गोला थाना क्षेत्र में 26 मई की रात में अवैध ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 07:26 PM (IST)
बालू लदे वाहनों के पकड़े जाने मामले में सात को भेजा गया जेल
बालू लदे वाहनों के पकड़े जाने मामले में सात को भेजा गया जेल

संवाद सूत्र, गोला : डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में गोला थाना क्षेत्र में 26 मई की रात में अवैध रूप से बालू ले जा रहा 11 वाहनों के जब्त करने के मामले में पुलिस ने सात वाहन चालकों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताया गया कि डीएसपी के नेतृत्व में गोला थाना सर्किल इंस्पेक्टर संजय गुप्ता, थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद ने सदल बल गोला-मुरी रोड से बालू लदा वाहनों को पकड़ा था। मामले में थाना कांड संख्या 57/2020 में खनन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने थाना में वाहनों के मालिक समेत चालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें चालक लखेन्द्र महतो (उकरीद), लखी महतो (बड़काजारा), इमरान खान (चितरपुर), रंजीत कुमार (खोखा), सोहराय प्रजापति (चितरपुर), रमेश महतो (बड़काजारा) व रमेश कुमार पांडेय (चितरपुर) को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

chat bot
आपका साथी