वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस व परिजनों में नोकझोंक

संसू, मांडू: आदिवासी बहुल गांव नौनियाबेड़ा में वारंटी सुकर मांझी को गिरफ्तार करने गई मांडू पुलिस को परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस और वारंटी के परिजनों के बीच हुई नोंक-झोंक के बाद पुलिस को वापस थाना लौटना पड़ा। घटना बुधवार रात की है। बताया जाता है कि वारंटी सुकर को पकड़ने के लिए मांडू पुलिस दल बल के साथ बुधवार की रात नौनियाबेड़ा पहुंची थी। परंतु घर में वारंटी के नहीं रहने पर पुलिस ने वारंटी पर दबाव बनाने के लिए उसके दो पुत्रों से पूछताछ करने लगी। इस दौरान वारंटी की पत्नी बुधनी देवी द्वारा पुलिस का विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच नोंक-झोंक में बुधनी घायल हो गई। बाद में पुत्रों ने अपनी मां का प्राथमिक उपचार सीएच

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 08:48 PM (IST)
वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस व परिजनों में नोकझोंक
वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस व परिजनों में नोकझोंक

मांडू: आदिवासी बहुल गांव नौनियाबेड़ा में वारंटी सुकर मांझी को गिरफ्तार करने गई मांडू पुलिस को परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस और वारंटी के परिजनों के बीच हुई नोंक-झोंक के बाद पुलिस को वापस थाना लौटना पड़ा। घटना बुधवार रात की है। बताया जाता है कि वारंटी सुकर को पकड़ने के लिए मांडू पुलिस दल बल के साथ बुधवार की रात नौनियाबेड़ा पहुंची थी। परंतु घर में वारंटी के नहीं रहने पर पुलिस ने वारंटी पर दबाव बनाने के लिए उसके दो पुत्रों से पूछताछ करने लगी। इस दौरान वारंटी की पत्नी बुधनी देवी द्वारा पुलिस का विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच नोंक-झोंक में बुधनी घायल हो गई। बाद में पुत्रों ने अपनी मां का प्राथमिक उपचार सीएचसी मांडू में कराया। मामले को बढ़ता देख पुलिस वापस थाना लौट आई। मामले को लेकर थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया कि पुलिस के उपर हमला करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी