पुरनापानी में हाथियों ने मचाया उत्पात, दर्जनों घर किया क्षतिग्रस्त

पुरनापानी में हाथियों ने मचाया उत्पात दर्जनों घर किया क्षतिग्रस्त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Aug 2022 08:47 PM (IST) Updated:Tue, 02 Aug 2022 08:47 PM (IST)
पुरनापानी में हाथियों ने मचाया उत्पात, दर्जनों घर किया क्षतिग्रस्त
पुरनापानी में हाथियों ने मचाया उत्पात, दर्जनों घर किया क्षतिग्रस्त

पुरनापानी में हाथियों ने मचाया उत्पात, दर्जनों घर किया क्षतिग्रस्त

फसलों को पहुंचाया भारी नुकसान, 20 की संख्या में पहुंचा था गजराज

संवाद सूत्र, घाटो(रामगढ़): पचमो पंचायत के पुरनापानी गांव में सोमवार की रात चार घंटे तक हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। दर्जनों घरों को बनाया निशाना बनाते हुए खेतों में लगे धान के बिचड़े को नष्ट कर दिया। बताया जाता है कि रात दस बजे लगभग 20 की संख्या में हाथियों का झुंड गांव के पास स्थित नवप्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा। विद्यालय का दरवाजा व चाहरदिवारी तोड़कर दिया। उसके बाद गांव में तमाम गजराज घुस गया और झरी गंझू पिता कैला गंझू व सुरज गंझू पिता छठु गंझू का मकान चारो ओर से क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में रखे बरतनों को रौंद दिया। घर के लोग किसी प्रकार जंगल की ओर भागकर जान बचाया। वहीं विशु गंझू व कार्तिक गंझू का खिड़की व दरवाजा तोड़ दिया। पुरूषोत्तम महतो के गांव के पास खेत में लगे धान के बिचड़ा को नष्ट कर दिया। बेनी गंझू व प्रभु गंझू के दिवार गिराकर घर का अनाज खा गया व बर्तनों को पैर से रौंद दिया। नरेश महतो, सहज नाथ महतो, राजेश गंझू, दिनेश महतो, मोहन गंझू का भी घर क्षतिग्रस्त कर जंगल की ओर सभी हाथी चला गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया है।

chat bot
आपका साथी