सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर अविलंब राहत कार्य चालू करे सरकार

जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर अविलंब राहत कार्य चालू करे सरकार झामस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Aug 2022 09:44 PM (IST) Updated:Mon, 01 Aug 2022 09:44 PM (IST)
सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर अविलंब राहत कार्य चालू करे सरकार
सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर अविलंब राहत कार्य चालू करे सरकार

सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर अविलंब राहत कार्य चालू करे सरकार

बाटम

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : खेत एवं ग्रामीण मजदूरों के संयुक्त राष्ट्रीय मंच की ओर से आहूत राष्ट्रीय विरोध दिवस के तहत शहर में सोमवार को झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा की ओर से कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला। जो पार्टी कार्यालय से मेन रोड होते हुए हाथों में झंडा, बैनर लिए नारा लगाते हुए सुभाष चौक पहुंचकर सभा में बदल गई। जहां झामस के नेताओं ने कहा कि बेलगाम मंहगाई और बढ़ती बेरोज़गारी से ग्रामीण गरीबों की बड़ी आबादी भूख और कुपोषण का शिकार है। झारखंड में सुखाड़ की स्थिति से अकाल जैसी हालात बना दिया है। महाविपत्ति के इसी दौर में सरकार आदिवासियों, दलित-गरीबों के घर पर बुलडोजर चला रही है। बिजली के बकाया बिलों के भुगतान नही होने के चलते बिजली काट दी जा रही है, मनमाना फाइन लगाया जा रहा है और प्राथमिकी दर्ज कर दी जा रही है। कहा कि जिला को अविलंब सुखाड़ घोषित करे सरकार। मार्च के माध्यम से जिला के माण्डू, पतरातू, रामगढ़, दुलमी और गोला प्रखंड पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। मार्च में भाकपा-माले के जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया, झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा के लालचंद बेदिया, सरयू बेदिया, नरेश बडाईक, जयनंदन गोप, नीता बेदिया, लाका बेदिया, रामबृक्ष बेदिया, रामसकलदेव राम, शिवचंद राम, कारी मुंडा, बालेश्वर घटवार, करमा मांझी, लालमोहन मुंडा, नागेश्वर मुंडा, अमल कुमार, वरुण ठाकुर, कामेश्वर महतो, विकास गोप अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी