धार्मिक कार्यक्रमों से क्षेत्र का वातावरण होता है शुद्ध: सुधा देवी

धार्मिक कार्यक्रमों से क्षेत्र का वातावरण होता है शुद्ध सुधा देवी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2022 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2022 10:22 PM (IST)
धार्मिक कार्यक्रमों से क्षेत्र का वातावरण होता है शुद्ध: सुधा देवी
धार्मिक कार्यक्रमों से क्षेत्र का वातावरण होता है शुद्ध: सुधा देवी

धार्मिक कार्यक्रमों से क्षेत्र का वातावरण होता है शुद्ध: सुधा देवी

- पंचमुखी हनुमान मंदिर का मनाया गया 16वां स्थापना दिवस, शुरू हुआ 24 घंटे का अखंड जाप

फोटो 05 मंदिर के स्थापना दिवस के दौरान मौजूद जीप अध्यक्ष, मुखिया व मौजूद अन्य।

संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़) : चितरपुर प्रखंड के भुचुंगडीह पंचायत अंतर्गत सांडी स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर का 16वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस को लेकर मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड जाप भी किया गया। दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो वर्षों से मंदिर का स्थापना दिवस नहीं मनाया गया था। लेकिन इस वर्ष समिति द्वारा श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर का 16वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। साथ ही मंदिर को सुगंधित फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया भी गया था। इस दौरान मंदिर के पुजारी सुधाकर मिश्र द्वारा जाप सहित धार्मिक अनुष्ठान का कार्य संपन्न कराया गया। इसमें यजमान ईश्वर दयाल महतो, चितरंजन महतो, दिलीप कुमार महतो, भुनेश्वर महतो द्वारा पूजा अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान का कार्य संपन्न कराया गया। इसके पश्चात लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। मंदिर के स्थापना दिवस को लेकर मुख्य रूप से मंदिर पहुची रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, स्थानीय मुखिया सुनीता देवी व पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी ने पूजा अर्चना व दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर उन्होंने कहा कि पूजा-अर्चना से आत्मिक शांति मिलती है। वहीं धार्मिक कार्यक्रमों से क्षेत्र का वातावरण भी शुद्ध होता है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की सुख शांति और खुशहाली की कामना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर बिंदु देवी, गुलेश्वर महतो, डालचंद चौधरी, बिजली महतो, कमल किशोर महतो, लकेन्द्र चौधरी, अजय कुमार उर्फ बंगाली, अमरेश चौधरी, अमरदीप कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी