कोरोना काल में घर में रहकर फेस मास्क बना रही विभा गुप्ता

संवाद सूत्र वेस्ट बोकारो (रामगढ़) स्थानीय सेंट्रल साइड निवासी विभा गुप्ता जो गृहणी हैं बिना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:20 PM (IST)
कोरोना काल में घर में रहकर फेस मास्क बना रही विभा गुप्ता
कोरोना काल में घर में रहकर फेस मास्क बना रही विभा गुप्ता

संवाद सूत्र, वेस्ट बोकारो (रामगढ़): स्थानीय सेंट्रल साइड निवासी विभा गुप्ता जो गृहणी हैं, बिना ट्रेनिग के पहले महिला परिधानों आदि की सिलाई करतीं थी। इससे अपने परिवार व पति को आर्थिक रूप से सहयोग कर सकें। पिछले वर्ष जब से कोरोना काल आरंभ हुआ तब से जनहित में फेस मास्क बनाने का विचार किया। विभा ने बताया कि इसको लेकर गूगल पर मास्क बनाने की तकनीक सीखीं। उनकी इस सोच को उनके पति वरुण कुमार गुप्ता जो ठेकाकर्मी हैं ने प्रोत्साहित किया। वरुण बताते हैं कि पहले कोरोना काल में एक बार जब किसी से मास्क खरीदा तो उसकी कीमत उन्हें 50 रुपये अदा करने पड़े। इसके बाद अपनी पत्नी को सहयोग करते हुए पिछले वर्ष मई माह से विभा गुप्ता ने मास्क बनाना शुरू किया। इसे मार्केट में 25-30 रुपये में होम मेड फेस मास्क बना कर बेचना शुरू किया। अभी तो दर्जनों दुकानदार उनसे ऑर्डर पर मास्क बनवा कर 20-20 रुपये में खरीद रहें हैं। ये मास्क हर उम्र, आकर्षक रंगों व हर साइज में थ्री और फोर लेयर का मास्क लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है। विभा व वरुण ने कहा कि टाटा स्टील की दो तीन अनुषंगी कम्पनियां भी हर महीने मास्क की खरीददते हैं जिनसे उनकी जीवन की गाड़ी को चलाने में मदद मिल जाती है। बीते एक वर्ष में मास्क बना कर विभा गुप्ता ने करीब 40-50 हजार रुपये का व्यवसाय किया हैं। मास्क निर्माण में कपड़ों का चयन और कटिग में भी काफी पूंजी की जरूरत है। विधायक या सांसद से सहयोग के रुप में एक सिलाई व एक पिको की मशीन मिल जाती तो हम और भी ज्यादा मास्क बना कर समाज को सहयोग और परिवार को उन्नत बना पाते। बैंक लोन की प्रक्रिया में कई शर्तें होती हैं, जो उनके लिए बाधा बन रही हैं।

chat bot
आपका साथी