हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात

संवाद सूत्र घाटो मांडू प्रखंड अन्तर्गत वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के गोसी गांव के इलाके में विगत चार माह से 1

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:39 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 09:39 PM (IST)
हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात
हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात

घाटो: मांडू प्रखंड अन्तर्गत वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के गोसी गांव के इलाके में विगत चार माह से 18 की संख्या में गजराज डेरा डाले हुए है। इसके कारण आसपास के ग्रामीण इलाकों के किसानों के बीच चिता घर किए हुए हैं। एक माह पूर्व बोकारो नदी के दोनों छोर पर बसे गोसी व बदगांव के किसानों के खेत में लगे मकई सहित अन्य फसल को हाथियों द्वारा नष्ट कर दिया गया था। खेतों में लगे टमाटर, भिडी, लौकी सहित अन्य फसल को भी नुकसान पहुंचाया था। वहीं अब खेतों में लगे धान के फसल को भी नुकसान पहुंचा रहा है। गुरुवार की रात पुन: गोसी गांव के आसपास इलाके में हाथियों का झुंड पहुंचकर ग्रामीणों के खलिहान में रखे धान का फसल सहित खेतों में भी लगे धान के फसल को बर्बाद कर दिया। गांव के बाहर महेन्द्र महतो के खतिहान में रखे धान के फसल व घर के कई हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया। खलिहान में लगे बिजली के तार को बांस के बल्ली से भी तोड़ दिया। खदान से खलिहान तक लगे पानी के पाइप को कई जगह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे भुक्तभोगी को हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। वहीं पास के लोकनाथ महतो व यमुना महतो के खेत में लगे धान के फसल को नष्ट कर दिया। इसके बाद हाथियों का झुंड पास के ललन महतो के घर के पास पहुंचा, लेकिन अपनी सूझबूझ से ललन किसी प्रकार अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। लगभग तीन घंटे तक उत्पात मचाने के बाद सभी हाथी बोकारो नदी की ओर जंगल में कूच कर गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना चरही वन विभाग को शुक्रवार सुबह को दी है। वहीं बार-बार हाथियों द्वारा उत्पात मचाने के ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी