रामगढ़ जिला बना जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक अंडर 19 का चैंपियन

संवाद सहयोगी,रामगढ़ : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित जेएससीए इंटर डिस्टिक अंडर 19 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट 201

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 08:05 PM (IST)
रामगढ़ जिला बना जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक अंडर 19 का चैंपियन
रामगढ़ जिला बना जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक अंडर 19 का चैंपियन

रामगढ़ : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक अंडर 19 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 19 का चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त करते हुए रामगढ़ जिला टीम ने इतिहास रच दिया है। जिला टीम ने विपक्षी टीम सिमडेगा को 167 रन के भारी अंतराल से हराकर यह किताब पहली बार अंडर-19 की टीम झारखंड में विजेता हुआ है। जिला टीम लीग मैच में भी लातेहार में ग्रुप विजेता बनकर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। टीम ने सुपर लीग मैच में लंबे अंतर से सिमडेगा को हराया और विजेता बना टीम बन गई। टीम के विजयी होते हुए खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाते हुए पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाकर उत्साह मनाया। टीम के चैंपियन होने पर जिला के प्रबुद्ध नागरिकों, खेल प्रेमियों के अलावा आरसी अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र साहू, सचिव अरुण कुमार राय तथा टीम को-ऑर्डिनेटर सूरज प्रसाद, कोच सुबोध दत्ता ने बधाई देते हुए खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और टीम एकजुटता का सुखद परिणाम बताया। जिला टीम गुरुवार को रामगढ़ पहुंचेगी। यहां पर सुभाष चौक के समीप टीम का स्वागत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी