बचाव व राहत कार्य तेज, परिजन बेहाल

उरीमारी : सयाल दस नंबर खदान दुघर्टनाओं को ले मजदूरों के बचाव के लिए माइंस रेस्क्यू टीम क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Aug 2017 09:12 PM (IST) Updated:Wed, 16 Aug 2017 09:12 PM (IST)
बचाव व राहत कार्य तेज, परिजन बेहाल
बचाव व राहत कार्य तेज, परिजन बेहाल

उरीमारी : सयाल दस नंबर खदान दुघर्टनाओं को ले मजदूरों के बचाव के लिए माइंस रेस्क्यू टीम को रेस कर दिया गया है। इसे लेकर दिन की सभी पालियों में अलग-अलग रेस्कयू टीमों को लगाया गया है। इसके अलावा पानी निकालने को लेकर एक हजार जीपीएल का पंप भी तत्काल खदान में लगा दिया गया है। बताया जाता है कि बचाव कार्य को ले रामगढ़, रांची, बेरमो, सहित कई प्रक्षेत्रो से रेस्क्यू की टीमों को बुलाया गया है। साथ ही और भी कई पंप खदान के ऊपर एवं मुहाने के पास पानी निकालने के लिए लगाने का प्रक्रिया शुरु की गई है।

परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल

सयाल दस नंबर खदान में लाखों गैलन पानी के बीच फंसे मजदूर अ शोक कुमार ¨सह व रामप्रवेश नोनिया के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दोनों ही मजदूर सयाल में रहते हैं। अशोक कुमार ¨सह जहां अपने परिवार के साथ पोस्टऑफिस के पास कॉलोनी में रहते हैं। वहीं रामप्रवेश नोनिया दोतल्ला में रहता है। मूल रुप से रामप्रवेश रजहरा पलामू का रहने वाला है। इधर मजदूरों के फंसने की सूचना पर काफी संख्या में दोनों मजदूरों के सगे संबंधी खदान के पास पहुंचे हैं। परिजनों का घटना के बाद रो रो कर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी