विद्यार्थियों को लघु एवं सूक्ष्म, मध्यम उद्योग की दी गई जानकारी

औद्योगिक अभिप्रेरण अभियान के अंतर्गत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान रांची की ओर से रामगढ़ महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में बुधवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 09:00 PM (IST)
विद्यार्थियों को लघु एवं सूक्ष्म, मध्यम उद्योग की दी गई जानकारी
विद्यार्थियों को लघु एवं सूक्ष्म, मध्यम उद्योग की दी गई जानकारी

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : औद्योगिक अभिप्रेरण अभियान के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान रांची की ओर से रामगढ़ महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में बुधवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को लघु एवं सूक्ष्म, मध्यम उद्योग के बारे में विस्तार से जानकारी देकर प्रेरित किया गया। साथ ही विद्यार्थी समूह बनाकर स्वयं का ही व्यापार-उत्पादन शुरू कर सकते हैं। इस पर बल दिया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ दीप जलाकर अतिथियों ने किया। सर्वप्रथम डॉ. शारदा प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवर्तन कराया। इस दौरान सहायक निदेशक एमएसएमई विकास संस्थान रांची के गौरव कुमार ने विस्तार से विद्यार्थियों को लद्यु एवं सूक्ष्म, मध्यम उद्योग के संबंध में बताया। कहा कि विद्यार्थी समूह बनाकर काम करे। इसके लिए दस लाख से 25 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध हो सकता है। साथ ही सब्सिडी भी मिलती है। कहा कि उद्योग लगाने संबंधी प्रशिक्षण, रोजगार एवं कौशल विकास करके अपने पैरों पर कैसे खड़ा हो सकते हैं, इसके विविध पहलुओं पर जानकारी दी। इंटरप्रेन्योरशिप मार्केटिग, उत्पादन, स्टार्टअप संबंधी विभिन्न जानकारियों बच्चों को दी गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. नरेंद्र प्रसाद व संचालन डॉ. शारदा प्रसाद ने किया। मौके पर वरीय कलस्टर मैनेजर झारक्राफ्ट रांची के राजीव साहू, जिला इंटरप्रेन्योर कोऑर्डिनेटर शिरीषपति त्रिपाठी, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के भूषण कुमार दांगी, ब्लॉक कार्डिनेटर लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के गंगा मुंडा के अलावा डॉ. अनामिका, प्रो. विनय कुमार, रामकुमार, नेहा, मनीष, मायावती, नूतन, सुनयना, रूबिना, रूबी, सबिता, सतेंद्र कुमार, दिव्या कुमारी, ममता, मोनिका, सिकंदर कुमार, मीना कुमारी आदि छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी