यूनियन को सीसीएल में नंबर वन बनाना है लक्ष्य: विध्याचल

बैठक में विभिन्न परियोजनाओं से पहुंचे पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान पर अपनी-अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस दौरान राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के दर्जनों लोगों ने यूनियन का दामन थामा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 06:23 AM (IST)
यूनियन को सीसीएल में नंबर वन बनाना है लक्ष्य: विध्याचल
यूनियन को सीसीएल में नंबर वन बनाना है लक्ष्य: विध्याचल

संवाद सूत्र, भुरकुंडा : यूनाईटेड कोल वर्कर्स यूनियन बरका-सयाल, अरगडा व सीडब्लूएस प्रक्षेत्र की बैठक रविवार को उरीमारी चेक पोस्ट स्थित यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता कन्हैया सिंह ने की। बैठक में शोक प्रस्ताव, सदस्यता अभियान, संघर्ष फंड, एटक के सम्मेलन में प्रतिनिधि का चुनाव आदि एजेंडो पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के बरका-सयाल क्षेत्रीय सचिव विध्याचल बेदिया ने कहा कि यूनियन मजदूरों के हित को ले सदैव लड़ाई लड़ती है। उन्होंने कहा कि यूनियन के पदाधिकारी मजदूरों का कार्य नेता नहीं भाई बनकर करें। यूनियन को बरका-सयाल ही नहीं पूरे सीसीएल में नंबर वन बनाना है। बैठक में विभिन्न परियोजनाओं से पहुंचे पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान पर अपनी-अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस दौरान राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के दर्जनों लोगों ने यूनियन का दामन थामा। इन सभी का स्वागत माला पहनाकर किया गया।

chat bot
आपका साथी