डीएवी भरेचनगर में शिक्षकों के लिए हुई कार्यशाला

अग्रसेन डीएवी भरेचनगर में शिक्षकों के लिएशुक्रवार से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:27 PM (IST)
डीएवी भरेचनगर में शिक्षकों के लिए हुई कार्यशाला
डीएवी भरेचनगर में शिक्षकों के लिए हुई कार्यशाला

संवाद सूत्र कुजू/नयामोड़ : अग्रसेन डीएवी भरेचनगर में शिक्षकों के लिए शुक्रवार से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ संयुक्त रूप से रिजनल अधिकारी डॉ. उर्मिला सिंह, डीएवी कोडरमाप्राचार्य ओपी यादव व अग्रसेन डीएवी प्राचार्य मनोज कुमार मिश्र ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला में सामाजिक अध्ययन के 55 एवं प्री-प्राईमरी के 75 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। जिनका स्वागत अग्रसेन डीएवी के शिक्षिकाओं द्वारा स्वागत गान गाकर किया गया। इस अवसर पर डॉ. उर्मिला सिंह ने कहा कि वर्तमान युग में शिक्षकों को पठन-पाठन में उपलब्ध सभी तकनीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि छात्र-छात्राएं पाठ्यक्रम को रूचिकर व मनोरंजक तरीके से ग्रहण कर सके। कार्यशाला में प्राचार्य ओपी यादव, रिसोर्स पर्सन वीके वर्मा, वीणा सिंह, अमिता तिर्की, धीरज कुमार गुप्ता, शिव कुमार, पी. विश्वास, भूपिदर कौर, अनिता सिंह व नीता गांगुली ने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी