लोगों को मतदान के प्रति किया जा रहा जागरूक

रामगढ़ आगामी विधानसभा आम चुनाव के लिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को स्वीप के तहत रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बस स्टैंड एवं अरगड्डा बाजार में लोगों को एलईडी वैन के माध्यम से सी-विजील एप 1950 वोटर हेल्पलाइन एप आदि के संबंध में श्रव्य ²श्य के माध्यम से जानकारी दी गई। साथ ही साथ वीडियो के माध्यम से उनसे आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में वोट करने की भी अपील की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 09:06 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 09:06 PM (IST)
लोगों को मतदान के प्रति किया जा रहा जागरूक
लोगों को मतदान के प्रति किया जा रहा जागरूक

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : आगामी विधानसभा आम चुनाव के लिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को स्वीप के तहत रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बस स्टैंड एवं अरगड्डा बाजार में लोगों को एलईडी वैन के माध्यम से सी-विजिल एप, 1950, वोटर हेल्पलाइन एप आदि के संबंध में श्रव्य ²श्य के माध्यम से जानकारी दी गई। साथ ही साथ वीडियो के माध्यम से उनसे आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में वोट करने की भी अपील की गई। वीडियो की मदद से लोगों तक यह संदेश पहुंचाया गया कि अगर वे आगामी चुनाव हेतु कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन देखते हैं तो वह अपने मोबाइल से सी विजिल एप के माध्यम से उसकी शिकायत कर सकते हैं।  इसपर जिला प्रशासन द्वारा तुरंत कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि स्वीप के तहत आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के लिए जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को विभिन्न तरह के श्रव्य ²श्य दिखा एवं सुना कर मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी