सीईओ ने छावनी क्षेत्र की समस्याओं की ओर सांसद का कराया ध्यान आकृष्ट

रामगढ़ छावनी परिषद के सीईओ सपन कुमार शनिवार को सांसद चंद्र‌र्प्रकाश चौधरी से उनके आवास पर मिलने पहुंचे। उनके साथ उपाध्यक्ष अनमोल सिंह वार्ड सदस्य राजेंद्र नायक चंदन मुंडा वार्ड सदस्य के पति रमेश महतो शामिल थे। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि रामगढ़ छावनी परिषद अंतर्गत इलाकों में रहने वाले नागरिकों को समुचित सुविधाएं मिले इसको लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है और कहा है कि परिषद क्षेत्र के मुहल्लों व इलाकों से अच्छी तरह से परिचित हूं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 09:10 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 09:10 PM (IST)
सीईओ ने छावनी क्षेत्र की समस्याओं की ओर सांसद का कराया ध्यान आकृष्ट
सीईओ ने छावनी क्षेत्र की समस्याओं की ओर सांसद का कराया ध्यान आकृष्ट

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : छावनी परिषद के सीईओ सपन कुमार शनिवार को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से उनके आवास पर मिलने पहुंचे। उनके साथ उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, वार्ड सदस्य राजेंद्र नायक, चंदन मुंडा, वार्ड सदस्य के पति रमेश महतो शामिल थे। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि रामगढ़ छावनी परिषद अंतर्गत इलाकों में रहने वाले नागरिकों को समुचित सुविधाएं मिले, इसको लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है और कहा है कि परिषद क्षेत्र के मुहल्लों व इलाकों से अच्छी तरह से परिचित हूं। लोगों के सुख-दुख व तकलीफ को जानता और समझता हूं और परिषद को जहां मेरी आवश्यकता होगी वहां मैं सहयोग करने से पीछे नहीं हटूंगा। चंद्रप्रकाश चौधरी ने सीईओ को पीएल अकाउंट के मामले पर पहले राज्य के वित्त सचिव से मिलने को कहा और आगे की प्रक्रिया व अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही अड़चन को केंद्र एवं राज्य सरकार से स्वयं बात कर दूर करने का भरोसा भी दिलाया। मिलने आए सीईओ ने सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को इस बात से अवगत कराया की पीएलए अकाउंट, जो राज्य सरकार को खोलना है, अब तक नहीं खोला गया है। इस वजह से राशि सीधे परिषद को नहीं मिल पा रही है और छावनी परिषद क्षेत्र में विकास कार्य प्रभावित है। छावनी परिषद के सौदागर मुहल्ला, दुसाध मुहल्ला, गोरियारी बागी, नेहरू रोड, गोलपार में सड़क निर्माण कराना अति आवश्यक है। इसी तरह कॉलेज गेट के सामने नाला निर्माण भी जरूरी है। साथ ही कई मुहल्लों में विकास कार्य कराया जाना भी आवश्यक है। पिछले 10 वर्षों से सड़क का मरम्मत नहीं हो सका है। सीईओ ने कई विषयों पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का ध्यान आकृष्ट कराया और राज्य सरकार द्वारा नगर निकायों की तरह छावनी परिषद को भी सहयोग करने के मामले में उनसे राज्य सरकार से बातचीत करने का आग्रह किया। साथ ही छावनी परिषद को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं छावनी परिषद के स्कूलों को भी राज्य सरकार की योजना का लाभ मिले, इस पर भी उनसे सहयोग मांगा। मिलने वालों में स्वच्छता दूत राकेश गुप्ता एवं आजसू पार्टी के नेता अनुज मित्तल भी शामिल थे। इसके पूर्व आए लोगों ने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को बुके देकर स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी