केदला के ग्रामीणों को भी होगी सुविधा : दुष्यंत

वेस्ट बोकारो (रामगढ़): केदला मध्य पंचायत के इस सचिवालय के बनने से पंचायत के प्रतिनिधियों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 10:33 PM (IST)
केदला के ग्रामीणों को भी होगी सुविधा : दुष्यंत
केदला के ग्रामीणों को भी होगी सुविधा : दुष्यंत

वेस्ट बोकारो (रामगढ़): केदला मध्य पंचायत के इस सचिवालय के बनने से पंचायत के प्रतिनिधियों को और क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं दिलाने में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा यह सचिवालय। उक्त बातें शनिवार को प्रखंड अंतर्गत केदला मध्य पंचायत में पंचायत सचिवालय का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मांडू भाग दो के जिप सदस्य सह भाजयुमो उतरी छोटानागपुर प्रमंडलीय प्रभारी दुष्यंत कुमार पटेल ने उद्घाटन के बाद पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि इस सचिवालय से आधार कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, मतदाता फोटो पहचान-पत्र आदि के कार्यों के लिए सुविधाएं उनलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त भी सरकारी व गैर-सरकारी योजनाओं की जानकारी भी इससे सहज मिल जाया करेगी। गौरतलब है कि यह सचिवालय जिला परिषद अध्यक्ष मद से लगभग 38 लाख की राशि से मात्र छह माह में निर्माण कराया गया है।

इसके पहले उन्होंने पंचायत के मुखिया पंकज कुमार महतो के साथ संयुक्त रूप से नारियल तोड़ कर तथा फीता काट कर केदला मध्य के इस नए पंचायत सचिवालय का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि आशुतोष कुमार ¨सह, महेंद्र महतो, बालेश्वर महतो, लईयो उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि विश्वनाथ महतो, भाजपा ओबीसी के जिला अध्यक्ष दासो प्रसाद महतो, मुन्ना नागेशिया, दिनेश, सुनील व दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे

chat bot
आपका साथी