प्रधानाध्यापक की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

Principal. झारखंड के रामगढ़ में प्रधानाध्यापक की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 12:40 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 12:40 PM (IST)
प्रधानाध्यापक की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा
प्रधानाध्यापक की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा
संसू, पतरातु थर्मल (रामगढ़)। पीटीपीएस कॉलोनी निवासी व पतरातु डाडीडीह हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक बुढाम सिंह पिंगुआ (41) की मौत सोमवार की हो गई। पंचायत के मुखिया राजू कुमार ने बताया कि रविवार की रात्रि अचानक बुढाम सिंह की तबीयत बिगड़ गई। सुबह परिजनों द्वारा पतरातु ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया। जहां अस्पताल कर्मियों द्वारा उन्हें मृत बताया गया, परंतु ब्लॉक अस्पताल की पंजी में इंट्री करने से इनकार कर दिया गया।

धीरे-धीरे पतरातु क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मुखिया समेत अन्य राजनीतिक दल व बुढाम सिंह को जानने वाले भारी संख्या में ब्लॉक अस्पताल में जुट गए। दबाव के बाद अस्पताल पहुंचे चिकित्सक मनोज गुप्ता द्वारा बुढाम सिंह की जांच कर उन्हें मृत बताते हुए अस्पताल पंजी में एंट्री कराई गई, तब लोगों की भीड़ अस्पताल से हटी। वहीं, बुढाम सिंह के सहकर्मियों ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण कार्य अधिक करने से बुढाम सिंह लगातार तनाव में रह रहे थे। 

chat bot
आपका साथी