आज बंद रहेगा सीसीएल परियोजनाओं का कार्य

घाटो : संडे रेस्ट बंद करने के विरोध में तीसरे रविवार को भी सीसीएल हजारीबाग प्रक्षेत्र क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 05:25 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 05:25 PM (IST)
आज बंद रहेगा सीसीएल परियोजनाओं का कार्य
आज बंद रहेगा सीसीएल परियोजनाओं का कार्य

घाटो : संडे रेस्ट बंद करने के विरोध में तीसरे रविवार को भी सीसीएल हजारीबाग प्रक्षेत्र की तमाम परियोजनाओं में ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में तमाम कामगार हड़ताल पर रहेंगे। रविवार को किसी भी परियोजना में कोयला उत्पादन से लेकर कोयला परिवहन कार्य ही ठप रहेगा। इसके कारण सीसीएल को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। केयूजीपी में एनसीओईए के केंद्रीय सदस्य बलभद्र दास,बालेश्वर महतो, शंकर ¨सह सहित संयुक्त मोर्चा के देखरेख में एक नंबर माइंस का कार्य तीनों पाली ठप रहेगा। हड़ताल में प्रभात कुमार, संतोष कुमार, बिजेन्द्र चौधरी, विवेकानंद ¨सह, इरफान अहमद, देवलाल यादव, संतोष यादव आदि की शामिल रहेंगे। इस संबंध में श्री दास ने कहा कि कोल मंत्रालय की मनमानी किसी भी हालत में नहीं चलने दिया जाएगा। जब तक मजदूरों को पूर्व की भांति संडे कार्य नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा। वहीं केदला वाशरी में बीसीकेयू के एरिया सचिव बसंत कुमार के देखरेख में तमाम मजदूर हड़ताल पर रहेंगे। यहां भी कोयला उत्पादन से लेकर परिवहन कार्य ठप रहेगा। परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में भी कोमयू के शाखा सचिव सुरेन्द्र शर्मा, बीसीकेयू के तीर्थराज ¨सह, बीएमएस के पप्पू दूबे, इंटक के मंगल ¨सह, अशोक गंझू, महेश प्रसाद, कासिम, युगल महतो, हनु महतो, संतोष ¨सह के नेतृत्व में तमाम कार्य ठप रहेगा। इसके अलावे केओजीपी, तापीन परियोजना व झारखंड उत्खनन परियोजना में भी राजेन्द्र प्रसाद ¨सह, रामबली चौहान सहित अन्य नेताओं के देखरेख में मजदूरों ने कोयला उत्पादन से लेकर कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप करेंगे।

chat bot
आपका साथी