मुआवजा की मांग को लेकर रैयतों ने किया गिद्दी परियोजना का उत्पादन ठप Ramgrah News

रैयतों का कहना है कि 27 सितम्बर से अपनी मांगों को लेकर अपने जमीन पर उत्पादन कार्य को रोककर आन्दोलन कर रहे थे। लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 12:48 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 12:48 PM (IST)
मुआवजा की मांग को लेकर रैयतों ने किया गिद्दी परियोजना का उत्पादन ठप Ramgrah News
मुआवजा की मांग को लेकर रैयतों ने किया गिद्दी परियोजना का उत्पादन ठप Ramgrah News

रामगढ़, जेएनएन। जिले के गिद्दी बस्ती के मूल रैयतों ने जमीन का रेन्ट समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार की सुबह छह बजे से गिद्दी परियोजना का उत्पादन ठप कर दिया। इस दौरान रैयत कोयला डिपो के पास होल रोड पर होलपैक को रोककर झंडा लगाकर जाम कर दिया गया। बाद में  रैयतों ने गिद्दी कांटा को बंद करने के साथ गिद्दी से सिरका जा रहे गेरडर को रोक दिया। साथ ही प्रबंधन के विरोध में जमकर नारे बाजी किया।

रैयतों का कहना है कि 27 सितम्बर से जमीन का रेन्ट समेत अन्य मांगों को लेकर अपने जमीन पर उत्पादन कार्य को रोककर आन्दोलन कर रहे थे। परंतु प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं करने पर परियोजना का अनिश्चित काल के लिए उत्पादन ठप कर दिया गया। रैयतों का मांग है कि प्रबंधन 43 साल का उनके जमीन का रेन्ट दें। साथ ही सीसीएल प्रबंधन को जमीन की जरूरत है तो उनकी जमीन अधिग्रहण कर जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की व्यवस्था करें। इधर सीसीएल प्रबंधन रैयतों से वार्ता करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया  है।

chat bot
आपका साथी