एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण, ओवरलोडेड तीन हाइवा जब्त

एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 09:03 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 09:03 PM (IST)
एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण, ओवरलोडेड तीन हाइवा जब्त
एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण, ओवरलोडेड तीन हाइवा जब्त

बरकाकाना : ओपी क्षेत्र से स्पंज व कोयला लेकर विभिन्न फैक्ट्रियों में पहुंचाने के काम में लगे हाईवा के चालकों द्वारा क्षमता से अधिक स्पंज व कोयला लेकर जाने की सूचना पर रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने औचक निरीक्षण करने घुटुवा पहुंचे। उन्होंने शुक्रबजार के सामने हाइवा में लदे स्पंज व कोयले की जांच की। इसमें जेएच 02एडब्लू-1272, जेएच02जेड़-6015 तथा जेएच02एडब्लू-9565 को क्षमता से अधिक माल लोड़ कर ले जाते हुए पाया गया। तीनों हाईवा को जब्त कर अनुमंडल पदाधिकारी ने बरकाकाना ओपी को सौंप दिया। इसकी जानकारी परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा औचक छापामारी के सूचना क्षेत्र में फैलते ही ओवर लोड़ लेकर चलने वाले हाईवा को विभिन्न स्थानों में छूपा दिया गया। ज्ञात हो कि पतरातू के पूर्व एसडीपीओ एस खोत्रे द्वारा औचक निरिक्षण करते हुए कई ओवर लोड़ वाहनों को पकड़ कर वाहन मालिकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। जिसके बाद कुछ समय तक यातायात नियमों को पालन करते हुए तीरपाल ढक कर स्पंज व कोयला ले जाया जाता रहा है, लेकिन उक्त एसडीपीओ के जाते ही वाहन मालिकों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी कर बिना तिरपाल ढके व क्षमता से अधिक स्पंज व कोयला ले जाने के कारण धूलकण उड़ने से कई बार दुपहिया वाहन चालक की आंखों में पड़ने के कारण दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी