जविप्र दुकानों में सर्वर फेल, लाभुकों को अनाज देने में हो रही परेशानी

डाड़ी प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानों में ई-पॉश मशीन में सर्वर नहीं ाहने से परेशानी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 10:45 PM (IST)
जविप्र दुकानों में सर्वर फेल, लाभुकों को अनाज देने में हो रही परेशानी
जविप्र दुकानों में सर्वर फेल, लाभुकों को अनाज देने में हो रही परेशानी

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : डाड़ी प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानों में ई-पॉश मशीन में इंट्री होने के बाद लाभुकों अनाज देने की व्यवस्था बहाल होने के बाद सर्वर को लेकर जविप्र दुकानदारों को प्रतिदिन दो-चार होना पड़ रहा है। ई-पॉश मशीन में सर्वर से जूझने का एक मामला सामने आया है। रिकवा की ज्योति महिला मंडल जनवितरण प्रणाली दुकान के सदस्यों को ई-पॉश मशीन को करीब एक किमी दूर पहाड़नुमा टीले में ले जाकर ई-पॉस मशीन में सर्वर आने के बाद लाभुकों अनाज की इंट्री कर दुकान पर आकर अनाज देते देखा गए। रिकवा के लाभुक को अनाज लेने में दो दिन लग जा रहें हैं। ज्योति महिला मंडल के संचालन करने वाली महिला सदस्यों ने बताया कि इसके पीछे का कारण गांव रिकवा में जिस स्थान पर जविप्र की दुकान है। वहीं ई-पोस मशीन में सर्वर नहीं रहता है। ई-पोस में सर्वर के लिए प्रति दिन अनाज लेने आए लाभुकों को पहले गांव से एक किलो मीटर दूर खपिया सीमाना के पास पहाड़नुमा टीला के ऊपर चढ़कर ई-पोस में सर्वर आने का इंतजार किया जाता है। सर्वर आने के बाद प्रतिदिन 20 से 25 लाभुकों का पहले इंट्री किया जाता है। उसके बाद निकले रसीद के माध्यम से दूसरे दिन अनाज दिया जाता है। क्योंकि 20 से 25 लाभुकों के इंट्री में ही पूरा दिन निकल जाता है। इससे दुकानदार एवं लाभुक दोनों दो दिन तक परेशान रहना पड़ता हैं। कहा कि संबंधित विभाग को कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने नवंबर माह से ओटीपी सिस्टम को हटाकर ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी है। इसी कारण इस समस्या से दुकानदार व लाभुकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दुकानदार व लाभुकों ने सरकार से इस समस्या का समाधान करने के लिए गांव में ई-पोस मशीन में सर्वर बहाल करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी