Lockdown Modified: रामगढ़ में शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने सड़क पर उतरीं नई एसडीओ

Lockdown Modified. बुधवार की सुबह रामगढ़ की नई एसडीओ कीर्ति श्री अधिकारियों के साथ सुबह से ही शहर की सड़कों पर उतर गईं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 10:47 AM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 10:47 AM (IST)
Lockdown Modified: रामगढ़ में शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने सड़क पर उतरीं नई एसडीओ
Lockdown Modified: रामगढ़ में शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने सड़क पर उतरीं नई एसडीओ

रामगढ़, जासं। वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने को लेकर प्रशासनिक तौर पर प्रतिदिन प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह रामगढ़ की नई एसडीओ कीर्ति श्री अधिकारियों के साथ सुबह से ही शहर की सड़कों पर उतर गईं। मंगलवार को एसडीओ के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद ही उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की अपनी प्रतिबद्धता पत्रकारों के समक्ष जाहिर की थी।

विक्रेताओं को निर्धारित दूरी पर बैठने का दिया निर्देश

बुधवार की सुबह सबसे पहले वे छावनी परिषद के फुटबॉल मैदान पहुंचीं। यहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं के बैठने की व्यवस्था और खरीदारों के फुटबॉल मैदान में प्रवेश करने की व्यवस्था का अवलोकन किया। इसके बाद एसडीओ कीर्ति शारीरिक दूरी का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश देती दिखीं। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को निर्धारित दूरी पर बैठने का निर्देश दिया। सब्जी खरीदारों के लिए सब्जी विक्रेताओं के आसपास चूना से खड़े होने का स्थान चिन्हित करने को कहा। मौजूद अधिकारियों को इसका अनुपालन आज से ही कराने का निर्देश दिया। इसके बाद वे बाजार टांड़ स्थित जिला मैदान पहुंचीं। यहां भी उन्होंने शारीरिक दूरी के अनुपालन का निर्देश सब्जी विक्रेताओं को दिया। दोनों मैदानों में तैनात पुलिसकर्मियों को शारीरिक दूरी का अनुपालन के साथ-साथ लोगों के मास्क पहनकर ही मैदान में प्रवेश करने की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने को कहा।

बरकाकाना में लॉक डाउन की उड़ रही है धज्जियां

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है, ताकि जान माल की सुरक्षा हो सके । कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री ने पार्ट टू लॉकडाउन की घोषणा देश में कर रखा है, ताकि कोरोना वायरस के कड़ी को सुरक्षा चक्र बनाकर रोका जा सके। ऐसे में जिला के बरकाकाना ओपी क्षेत्र में लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है। खासतौर पर सब्जी के बाजार में लोग शारीरिक दूरियों का पालन नहीं कर रहे हैं, जबकि सब्जी बाजार के बिल्कुल सामने अपर मंडल रेल प्रबंधक का कार्यालय है। वहां दो आरपीएफ के जवान भी गेट पर प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इस के बावजूद सब्जी बाजार में सब्जी विक्रेता व खरीददारों के बीच की दूरियां बिल्कुल नहीं दिख रही है।

गांवों में नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन

दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से सुबह में राशन दुकान व सब्जी की दुकान खोलने की अनुमति दी गई है । निर्धारित समय पर इस समय का फायदा उठाकर अन्य दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकानों को खोलकर चला रहे हैं । ऐसे में प्रधानमंत्री की सारी कोशिशों पर पानी फिरता दिख रहा है। स्थानीय लोग आराम से सड़कों पर निकलकर चहल कदमी करते हैं । शहर में स्थिति सामान्य दिखती है, लेकिन गांवों में पुलिस की मौजूदगी न होने से वहां नजारा आम दिनों की तरह ही होता है।

chat bot
आपका साथी