नेताजी के कदमों पर चल विकास करने की जरूरत

विभिन्न संगठनों ने माल्यार्पण कर नेताजी को किया याद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 11:49 PM (IST)
नेताजी के कदमों पर चल विकास करने की जरूरत
नेताजी के कदमों पर चल विकास करने की जरूरत

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : शहर में बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाई गई। मौके पर विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने सुभाष चौक स्थित नेताजी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मौके पर नेताजी जयंती कमेटी ने यहां एक समारोह का आयोजन किया। इसमें शहर में वर्षों से नेताजी की जयंती समारोह मनाने में अहम योगदान देते रहे स्व. महेंद्र ¨सह गांधी को भी याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि छावनी परिषद के सीईओ सपन कुमार, छावनी उपाध्यक्ष अनमोल ¨सह सहित शहर के लोगों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। समारोह को संबोधित करते हुए सीईओ सपन कुमार ने रामगढ़ से नेताजी का गहरा संबंध रहा है। आज नेताजी की सोच व पहल को हमें बरकरार रखने की जरूरत है। कहा कि रामगढ़ छावनी परिषद हर मामले में अभी तक अपेक्षित रहा है। जरूरत है नेताजी की कदमों में चलकर शहर के विकास करने की। सीईओ ने कहा कि शहर के दो महापुरूषों के चौक को सुंदर बनाया जएगा। समारोह को छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल ¨सह, कांग्रेसी नेता शहजादा अनवर, गुल्लू आनंद, योगेंद्र ¨सह जग्गी, मधु ¨सह, जगजीत ¨सह सोनी, सुरेंद्र प्रसाद ¨सह व किशन राम अकेला सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। समारोह का संचालन समाजसेवी कमल बगड़िया व धन्यवाद ज्ञापन नेताजी जयंती कमेटी के संयोजक अरविन्दर ¨सह गांधी उर्फ बिन्नी ने किया। मौके पर गुरुद्वारा प्रधान रमीन्दर ¨सह गांधी, पप्पू जस्सल, संजय अग्रवाल, लाल बिहारी महतो, मंजीत ¨सह गांधी, रंजन ¨सह छोटन, जीएस राय, जॉनसन मसीह, भाई धन्य मसीह, आदित्य नारायण त्रिपाठी, धनंजय कुमार पुटूस, रवींद्र ¨सह गांधी बिट्टी, चिराग गांधी, गोरांग राय, रामप्रसाद साव, अजहर हुसैन, आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी