ई-ऑक्शन में कोयला नहीं मिलने का विरोध, 27 को धरना-प्रदर्शन

बीच रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है। ई-ऑक्शन में कोयला नहीं देने के विरोध में रैयत विस्थापित प्रभावित मजदूर मोर्चा आगामी 27 नवंबर को महाप्रबंधक कार्यालय कुजू व 5 दिसंबर को महाप्रबंधक कार्यालय चरही के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता लालचंद महतो व संचालन किशोर करमाली ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मनोज मुर्मू, शाहबुद्दीन रिजवी, हीरामन महतो, अनिल अग्रवाल, उमेश महतो, धनेश्वर यादव, राकेश कुमार, महेंद्र ठाकुर, जगेश्वर महतो, राजू टुडू, सरकार अली, राजू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:53 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:53 PM (IST)
ई-ऑक्शन में कोयला नहीं मिलने का विरोध, 27 को धरना-प्रदर्शन
ई-ऑक्शन में कोयला नहीं मिलने का विरोध, 27 को धरना-प्रदर्शन

कुजू : रैयत विस्थापित प्रभावित मजदूर मोर्चा की बैठक सोमवार को मोती मार्केट आरा में हुई। इसमें सीसीएल द्वारा स्पॉट ई-ऑक्शन में कोयला नहीं दिए जाने पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सीसीएल रैयतों के जमीन से कोयला निकाल कर व लोकल सेल के माध्यम से बेच कर आज मिनी रत्न की उपाधि हासिल की है। सीसीएल को लोकल सेल में स्पॉट ई-ऑक्शन के माध्यम से कोयला बेचने पर हीं यह उपाधि मिली है। लेकिन आज साजिश के तहत ई-ऑक्शन में कोयला नहीं दिया जा रहा है। वर्तमान सरकार पावर प्लांट व कोयला संबंधित उद्योगों के नाम पर पूंजीपतियों को कोयला मुहैया करा रही है। ई-ऑक्शन के माध्यम से लोकल सेल में कोयला देने से रैयत विस्थापितों को वैकल्पिक रोजगार मिल रहा था। इससे सरकार छिनने पर आतुर है। ई-ऑक्शन में कोयला नहीं मिलने से डीओ धारक, गाड़ी मालिक, रैयत विस्थापित बेरोजगार, चालक-उपचालक सहित अन्य लोग के बीच रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है। ई-ऑक्शन में कोयला नहीं देने के विरोध में रैयत विस्थापित प्रभावित मजदूर मोर्चा आगामी 27 नवंबर को महाप्रबंधक कार्यालय कुजू व 5 दिसंबर को महाप्रबंधक कार्यालय चरही के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता लालचंद महतो व संचालन किशोर करमाली ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मनोज मुर्मू, शाहबुद्दीन रिजवी, हीरामन महतो, अनिल अग्रवाल, उमेश महतो, धनेश्वर यादव, राकेश कुमार, महेंद्र ठाकुर, जगेश्वर महतो, राजू टुडू, सरकार अली, राजू राम, दिनेश किस्कू, मारियम दास, तालो मांझी, गणेश करमाली, मुकेश कुमार, रितेश कुमार, उमेश बेदिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी