हजरत चांद मखदुम शाह बाबा का मना 29वां सलाना उर्स

भुरकुंडा हुरूमगडा कुरसे स्थित हजरत चांद मखदुम शाह बाबा का गुरुवार को 29वां सलाना उर्स मनाया गया। इस अवसर पर चादरपोशी कुरआन खानी लंगरखानी आदि कई कार्यक्रम हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:22 AM (IST)
हजरत चांद मखदुम शाह बाबा का मना 29वां सलाना उर्स
हजरत चांद मखदुम शाह बाबा का मना 29वां सलाना उर्स

संवाद सूत्र, लपंगा : भुरकुंडा हुरूमगडा कुरसे स्थित हजरत चांद मखदुम शाह बाबा का गुरुवार को 29वां सलाना उर्स मनाया गया। इस अवसर पर चादरपोशी कुरआन खानी लंगरखानी आदि कई कार्यक्रम हुए। उर्स में झारखंड, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, यूपी सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जायरिन पहुंचे। मौके संरक्षण अनिल कुमार सिंह ने हजरत चांद मखदुम शाह बाबा के मजार पर चारदपोशी कर क्षेत्र की अमन-चैन व हरियाली-खुशहाली की कामना की। चादरपोशी कार्यक्रम में खादिम ईसराइल अहमद, शमशेर अंसारी, संरक्षण अनिल कुमार सिंह, अध्यक्ष सुरेंद्र राम, सचिव राजकिशोर पांडेय उर्फ राजू पांडेय, अलमोहम्मद अंसारी, गुलाम सरवर, भुन्नू सिंह, कमलेश गुप्ता, अलीमाम राय, डब्लू सिंह, डॉ. जयश्री मेहता, कमलेश गुप्ता, रिजवान खान, नसीम अंसारी, ख्वाजा नूर, मौलाना मुस्ताक अंसारी, गुलाम खान, मुस्तार अंसारी, जियाउल अंसारी, मोइउद्दीन अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, अतुल्ला अंसारी, नसरूद्दीन खान सहित सैंकड़ों मुस्लिम धर्मालंबी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी