बलकुदरा में नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 रूद्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ कल

भुरकुंडा बलकुदरा के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार से नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 यज्ञ का शुभारंभ कल होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 08:51 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 06:37 AM (IST)
बलकुदरा में नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 रूद्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ कल
बलकुदरा में नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 रूद्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ कल

भुरकुंडा : बलकुदरा के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार से नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 रूद्र चंडी महायज्ञ का शंखनाद होगा। इसकी सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। महायज्ञ समिति ने बताया कि 26 अप्रैल से 4 मई तक यहां नौ दिवसीय महायज्ञ होगा। इसका शुभारंभ 26 अप्रैल को जल यात्रा व मंडप प्रवेश और अटूट भंडारा के साथ होगा। जबकि 27 को वेद, वैदिक एवं मंडप देवताओं का पूजन, अग्नि आह्वान के साथ यज्ञ मंडप की परिक्रमा शुरू हो जाएगी। जबकि 1 मई को हनुमंत नगर भ्रमण व 4 मई को वेद पाठ, देवताओं का पूजन, देवताओं का विसर्जन, कन्या पूजन के साथ अटूट भंडारा के साथ महायज्ञ की समाप्ति होगी। इस दौरान 27 अप्रैल से 3 मई तक प्रतिदिन संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होगा। समिति ने बताया कि आचार्य पंडित तीर्थराज त्रिपाठी के नेतृत्व में महायज्ञ संपन्न होगा। महायज्ञ की सफलता को ले मुखिया लीला देवी, अशोध्या प्रसाद, दिलीप कुमार, योगेन्द्र यादव, महेन्द्र मुंडा, विजय साहु, विजय मुंडा, आदित्यब नारायण प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण सक्रिय हैं।

chat bot
आपका साथी