दामोदर पुल पर जमे बालू के ढ़ेर को हटवाने को ईई को दिया पत्र

शहर के दामोदर नदी पुल पर सड़क किनारे काफी बालू जमा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 09:17 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 09:17 PM (IST)
दामोदर पुल पर जमे बालू के ढ़ेर को हटवाने को ईई को दिया पत्र
दामोदर पुल पर जमे बालू के ढ़ेर को हटवाने को ईई को दिया पत्र

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : शहर के दामोदर नदी पुल पर सड़क किनारे काफी बालू जमा हो गया है। इससे पैदल चलने वाले व मोटरसाइकिल सवारों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। कई मोटरसाइकिल सवार व साइकिल सवार दुर्घटना के शिकार हो गए। क्योंकि अत्यधिक बालू में गाड़ियों के चक्के फंसते हैं। इस मामले में शनिवार को शहर के समाजसेवी राकेश सिन्हा ने पथ प्रमंडल रामगढ़ के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर रामगढ़ पुल के ऊपर जमा मिट्टी को हटाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि पुल से बालू हट जाने से लोगें को काफी सहूलियत होगी। वर्तमान में आए दिन मोटरसाइकिल सवार व साइकिल सवार दुर्घटना आवेदन सौंपने वालों में सुरेंद्र प्रसाद, सागर नायक, सलमान कादिर, दीपक साहू, अखिलेश यादव, श्यामल कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी