कुजू रेलवे साइ¨डग में कोयला हेराफेरी का दूसरा मामला उजागर

कुजू : महज एक माह के भीतर कुजू रेलवे साइ¨डग में कोयले की हेराफेरी का दूसरा मामला प्रकाश में आया ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 08:15 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 08:15 PM (IST)
कुजू रेलवे साइ¨डग में कोयला हेराफेरी का दूसरा मामला उजागर
कुजू रेलवे साइ¨डग में कोयला हेराफेरी का दूसरा मामला उजागर

कुजू : महज एक माह के भीतर कुजू रेलवे साइ¨डग में कोयले की हेराफेरी का दूसरा मामला प्रकाश में आया है। तैनात कर्मियों ने सोमवार को करीब 5 एमटी कम कोयला लेकर पहुंचे सीसीएल कुजू साइ¨डग से हाइवा व चालक को पकड़ कर कुजू पुलिस के हवाले किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं प्रबंधन द्वारा हाइवा मालिक, चालक व खलासी के विरूद्ध कुजू ओपी में आवेदन दिया गया है। आवेदन के अनुसार परिवहन कंपनी जय मां तारा प्रोजेक्ट के तहत चलने वाले हाइवा (जेएच05एएक्स-7571) सीसीएल करमा से सुबह करीब आठ बजे 15.400 एमटी कोयला लोड कर सीसीएल कुजू रेलवे साइ¨डग के लिए चला। सुबह लगभग 9 बजे कुजू साइ¨डग पहुंचने पर तैनात सीसीएल सुरक्षा कर्मियों को उक्त हाइवा पर कम कोयला होने का संदेह हुआ। सुरक्षा कर्मियों द्वारा तत्काल इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई। पदाधिकारियों के निर्देश पर तुरंत कोयला लदे हाइवा का वजन सीसीएल तोपा कांटा घर में कराया गया। वजन के साथ ही सारे मामले का पर्दाफाश हो गया। हाइवा पर 15.400 एमटी कोयले के स्थान पर मात्र 10.440 कोयला पाया गया। अर्थात करमा से कुजू सीसीएल की रेलवे साइ¨डग तक पहुंचने पर हाइवा पर 4.960 एमटी कोयला कम हो गया। सुरक्षा कर्मियों द्वारा तत्काल वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शेष कोयला 10.440 एमटी कोयला साइ¨डग में खाली कराते हुए हाइवा व चालक मो. मजहर आलम पिता मो. रियाजुद्दीन अंसारी बोंगावार को कुजू पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। चालक मजहर से कोयला बेचे जाने आदि के संबंध में पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार कुजू सीसीएल रेलवे साइ¨डग अपने निर्माणकाल से ही संदेह में है। यहां ट्रांसपोर्टर, कुछेक सीसीएल कर्मियों आदि की मिलीभगत से पूर्व से हेराफेरी का खेल जारी है। बताया जाता है कि सीसीएल की रेलवे साइ¨डग से अब तक लाखों रूपए के कोयले का गबन किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि गत 23 मई को भी कुजू रेलवे साइ¨डग में रिसी¨वग के खेल का खुलासा हुआ था। जिसमें घाटो से मधैया यूपी के लिए कोयला लेकर साइ¨डग के करीब पहुंचे ट्रक (जेएच02एचआर-9836) को रिसी¨वग के इंतजार में पकड़ लिया गया था। इस संबंध में चालक जीतेंद्र कुमार शर्मा व उपचालक मुर्शीद खलिफा चतरा, रिसी¨वग कराने वाले मुस्ताक अंसारी डूमरबेड़ा, मुहसिन अंसारी, डूमरबेड़ा के विरूद्ध मामला दायर किया गया था।

chat bot
आपका साथी