युवाओं के रो•ागार को ले एसआइएस के खिला़फ झामुमो का प्रदर्शन

वेस्ट बोकारो (रामगढ़) : बेरो•ागार ग्रामीण युवाओं के रो•ागार को लेकर सोमवार को झामु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 09:23 PM (IST)
युवाओं के रो•ागार को ले एसआइएस के खिला़फ झामुमो का प्रदर्शन
युवाओं के रो•ागार को ले एसआइएस के खिला़फ झामुमो का प्रदर्शन

वेस्ट बोकारो (रामगढ़) : बेरो•ागार ग्रामीण युवाओं के रो•ागार को लेकर सोमवार को झामुमो ने एसआइएस के खिलाफ प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि विगत 17 मई को झामुमो ने एसआइएस को ग्रामीण युवाओं के नियोजन को ले मांग पत्र सौंपा था। बाद में अपराह्न तीन बजे जब एसआइएस के हजारीबाग प्रमुख सुदेश कुमार सिन्हा द्वारा 25 मई को वार्ता के लिखित आश्वासन देने के बाद पश्चात आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।

मौके पर झामुमो के नरेश हंसदा, विजय किस्कु, मंटू करमाली, डियोलाल हंसदा, रामकुमार मांझी, कृष्णा हेंब्रोन, संतोष कुमार, बिरजू मांझी, शंकर करमाली, अजय रजक, गंगा मुर्मू, हरेंद्र पासवान, भोला मुर्मू, नागेश्वर मुंडा, सोहन बास्के, महेंद्र सोरेन, बुधन बास्के, अशोक टुडू, तूलेश्वर महतो, अनिल हेंब्रोम, सुजीत कुमार, पप्पू कुमार राम, राजेंद्र सोरेन, गंगा हेंब्रोन, विजय सोरेन, रामू सोरेन, अमृत कुंदन, अजीत कुमार, प्रदीप कुमार, कुलदीप महतो, फुलचंद हेंब्रोम, छोटका मांझी, दिनेश हंसदा, विकास महतो, सिद्धू हेंब्रोम, राम ¨सह, अविनाश व नागेंद्र सहित कई झामुमो नेता और कार्यकर्ता शामिल थे ।

chat bot
आपका साथी