सिरका में निश्शुल्क चिकित्सा शिविर में 50 मरीजों की हुई जांच

अरगड्डा (रामगढ़) : भारतीय मानवाधिकार परिषद रामगढ़ जिला की ओर से नगर परिषद क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 05:52 PM (IST)
सिरका में निश्शुल्क चिकित्सा शिविर में 50 मरीजों की हुई जांच
सिरका में निश्शुल्क चिकित्सा शिविर में 50 मरीजों की हुई जांच

अरगड्डा (रामगढ़) : भारतीय मानवाधिकार परिषद रामगढ़ जिला की ओर से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 में एसबीआइ सिरका के निकट सोमवार को एक दिवसीय निश्शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रिम्स रांची के डॉ. बाल कृष्णा मुख्य रूप से मौजूद थे। उन्होंने लगभग 50 से अधिक मरीजों की जांच करते हुए और उचित चिकित्सीय सलाह के साथ निश्शुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई। उन्होंने मरीजों सहित ग्रामीणों से खान-पान पर विशेष ध्यान देने की बात कही ।

उन्होंने कहा कि गलत खान पान के कारण ही आज लोग अधिक गंभीर बीमारी की चपेट में आकर समय से इलाज नहीं होने के कारण मौत हो जाती है। समय से पहले इलाज कराते हैं तो वे बच सकते हैं। इस अवसर पर परिषद के जिला अध्यक्ष विशाल कुमार, उपाध्यक्ष राजहंस, महासचिव रोहित वर्मा, सहसचिव अमित सागर, अमन कुमार, शरद, आलोक सहित वार्ड पार्षद प्रिया देवी, वार्ड पार्षद लखन पासवान व वार्ड पार्षद अन्नु विश्वकर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी