या देवी सर्वभुतेषू शक्तिरूपेण संस्थिता..

संवाद सहयोगी रामगढ़ मां दुर्गा की उपासना को लेकर पूरे जिले में आस्था और भक्ति की बयार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:57 PM (IST)
या देवी सर्वभुतेषू शक्तिरूपेण संस्थिता..
या देवी सर्वभुतेषू शक्तिरूपेण संस्थिता..

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : मां दुर्गा की उपासना को लेकर पूरे जिले में आस्था और भक्ति की बयार बह रही है। शहर सहित जिला दुर्गामय हो गया है। शनिवार को महाअष्टमी को पुष्पांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शहर के विभिन्न पंडालों में पहुंचे। पुष्पांजलि देकर मंगल जीवन की कामना भी की। दिन के 11.24 बजे नवमी का प्रवेश होने के कारण काफी उहापोह भी श्रद्धालुओं के बीच रही। अष्टमी की पुष्पांजलि देकर भक्त वहीं रूके रहे। इसके बाद संधि बली का दी गई। शहर के सुभाष चौक स्थित मां विघ्नेश्वरी मंदिर प्रांगण, थाना चौक, गोला रोड चट्टी बाजार, पतरातू बस्ती, विकास नगर, जारा बस्ती, कांकेबार मायाटूंगरी मंदिर, वनजारी मंदिर, रांची रोड, इफिको गेट सहित अन्य जगहों पर भक्ति की बयार बहती रही। रविवार को 11.30 बजे से दशमी का प्रवेश हो जाएगा। इस कारण पुष्पांजलि व हवन भी होगा। इधर, कोरोना संक्रमण काल को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन भी किया गया। हर पंडाल में पुलिस बल के जवान मौजूद होकर श्रद्धालुओं को शारीरिक दूरी व मास्क लगाने के लिए निरंतर अपील कर रहे थे। इसके बाद भी कई पंडालों में काफी श्रद्धालु पहुंच गए। भोग नहीं बंटने से श्रद्धालुओं में काफी रोष भी देखा गया। सरकारी आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार पुलिस गश्ती दल पंडालों में आते-जाते रहे। वहीं कोरोना टेस्ट के लिए डाक्टरों की टीम को भी पंडालों में भेज कर शिविर लगाया गया था। इससे इतर पूरे जिलेभर में दुगोत्सव की धूम देखने को मिली। लोग बड़ी संख्या में घरों से निकल रहे है। उत्साह का संचार चारों ओर देखने को मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी