मंगला जुलूस में उमड़ी भीड़, लगे नारे

दामोदर वैली- उरीमारी में सरहुल महोत्सव सह मिलन समारोह की तैयारी पुरी समारोह आज संवाद सूत्र भुरकुंडा उरीमारी में सरहुल पूजा महोत्सव सह मिलन समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को समिति के लोगों ने बताया कि सामूहिक सरहुल मिलन समारोह समिति उरीमारी के तत्वावधान में बुधवार को उरीमारी महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित इस समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि बरका सयाल के जीएम अजय सिंह शामिल होगें। समारोह को लेकर क्षेत्र सरना झंडा से विभिन्न चौक.चौराहों व टोलो.मुहल्लों में लगाई जा रही है। समारोह की तैयारी में समिति के संरक्षक गहन टुडू बहादुर मांझी कार्तिक उरांव परमेश्वर सोरेन सुरेश मुमू तालो हांसदा दीपक करमाली गणेश सोरेन पुरन टुडू विनोद सोरेन जयनारायण बेदिया मनोज सिंह जितेंद्र यादव हेमलाल बेसरा सोलेन हांसदा आजाद मुमू सुखदेव किस्कू प्रयाग प्रसाद भादो करमाली शिकारी टुटू मुकद्दर सोरेन राजु पावरिया कौलेश्वर गंझु आदि सक्रिय हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 08:50 PM (IST)
मंगला जुलूस में उमड़ी भीड़, लगे नारे
मंगला जुलूस में उमड़ी भीड़, लगे नारे

भुरकुंडा : रामनवमी पूजा समिति सह उरीमारी पंचायत वासियों के नेतृत्व में रामनवमी पर्व की पूर्व संध्या मंगलवार को उरीमारी में महावीरी पताकों सहित गाजे.बाजे के साथ भव्य मंगला जुलूस निकाला गया। मंगला जुलूस का शुभारंभ उरीमारी दामोदर तट स्थित गौरी शिव मंदिर प्रांगण से हुआ। जुलूस चेकपोस्ट से मेन रोड उरीमारी, बसंती पहाड़ी मंदिर, उरीमारी जामुन टोला आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जरजरा चौक पहुंचा। इस दौरान जुलूस में शामिल भक्तों के जय श्रीराम, जय हनुमान सहित अन्य आराध्य देवी.देवताओं के गगनभेदी उदघोष से उरीमारी कोयलांचल आदि का पूरा क्षेत्र गूंजायमान होता रहा। जुलूस में श्रीराम-हनुमान भक्त गाजे.बाजे के साथ सैंकड़ों की संख्या में मंगला जुलूस में शामिल होंगे। मंगला जुलूस में राकोमसं के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव, डॉ. जीआर भगत, धनंजय सिंह, पंसस कानू मरांडी, महादेव बेसरा, श्याम सुंदर प्रसाद, सुनील यादव, रंजीत करमाली, सुनील यादव, हीरालाल महतो, शैलेश सिंह, रघुपति यादव, मो. इस्ताक, मुस्ताक, कुला प्रजापती, गणेश राम, अनिल सिंह, मिथिलेश चौहान, नथू प्रसाद, विजय यादव, गणेश यादव, पच्चू यादव, राजेश रजक, सीट ठाकुर, चंदू जयसवाल, सुखदेव करमाली, राकेश बेसरा, शिगू हेम्ब्रम, विनोद प्रजापती, राधेश्याम बैठा, चुटुल पंडित सहित सैंकड़ों लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी