नवजात को देखभाल के लिए वात्सल्य संस्था को सौंपा

सदर अस्पताल में जने शिशु को छोड़कर जहां-तहां चली जा रही हैं महिला फोटो 39- बच्चे को सौंपते स्वास्थ्य कर्मी। जागरण संवाददाता, रामगढ़ : सदर अस्पताल में शनिवार की रात को एक विक्षिप्त महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। रामगढ़ प्रखंड के दोहाकातु पंचायत के करमा जारा गांव निवासी विक्षिप्त महिला पेलकी देवी पिता रितवा बेदिया ने बच्चे को जन्म देने के बाद बच्चे को बेड से अकेला छोड़कर यहां-वहां भाग जा रही है। इससे बच्चे की सुरक्षा के साथ-साथ उसके जान पर खतरा मंडराने की आशंका के मद्?देनजर अस्पताल प्रबंधन ने नवजात को जिला बाल कल्याण समिति के सदस्यों को सौंपा। जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य आकाश शर्मा, मुन्ना कुमार पांडेय व रंजीत कुमार ने बच्चे को अस्पताल से प्राप्त कर नवजात के देखभाल व सुरक्षा के लिए हजारीबाग स्थित वात्सल्य दतक ग्रहण संस्था ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 09:14 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 09:14 PM (IST)
नवजात को देखभाल के लिए वात्सल्य संस्था को सौंपा
नवजात को देखभाल के लिए वात्सल्य संस्था को सौंपा

रामगढ़ : सदर अस्पताल में शनिवार की रात को एक विक्षिप्त महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। रामगढ़ प्रखंड के दोहाकातु पंचायत के करमा जारा गांव निवासी विक्षिप्त महिला पेलकी देवी पिता रितवा बेदिया ने बच्चे को जन्म देने के बाद बच्चे को बेड से अकेला छोड़कर यहां-वहां भाग जा रही है। इससे बच्चे की सुरक्षा के साथ-साथ उसके जान पर खतरा मंडराने की आशंका के मद्देनजर अस्पताल प्रबंधन ने नवजात को जिला बाल कल्याण समिति के सदस्यों को सौंपा। जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य आकाश शर्मा, मुन्ना कुमार पांडेय व रंजीत कुमार ने बच्चे को अस्पताल से प्राप्त कर नवजात के देखभाल व सुरक्षा के लिए हजारीबाग स्थित वात्सल्य दतक ग्रहण संस्था ले गए।

chat bot
आपका साथी