मांगों को लेकर रेलकर्मियों ने दिया धरना

मां वनजारी आईटीआई ने षहिद परिवारो को दिया आर्थिक सहयोग बरकाकाना । पुलगांवा में षहीद बीर जवानो को पुरे देष में श्रद्धाजांलि देने का दौर जारी है। वही नया नगर बरकाकाना स्थित मां बनजारी के संचालक व छात्राों ने बीर ष्षहीद परीवारों को आर्थीक मदद कर श्रद्धांजलि देने का काम किया गया। इस संबंध में संस्थान के निर्देषक जितेन्द्र कुमार मंड़ल ने कहा कि संस्थान व संस्थान में ष्कि्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं द्वारा दान ईकठा कर सीआरपीएफ वाईफ वेलफियर फंड़ में आर्थीक दान कर श्रद्धांजलि देने का काम किया गया है। निर्देषक ने कहा कि आज हमारा पुरा भारत इन्ही जवानो को के बदौलत भारत सुरक्षित है। हम सभी भारतीय इस बलिदान को कभी भूल नही पाएगे। मौके पर आषिष कुमार, राजकिषोर यादव, सुरज लकड़ा मोहसिन अंसारी सहित कई छात्र उपस्थित थे। ...... माता रानी के जागरण में रात भर झूमे श्रद्धालू बरकाकाना। सरस्वती पुजा के अवसर पर तेलियातू गांव के बुनियादी विकास विद्यालय के प्रांगण में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 09:11 PM (IST)
मांगों को लेकर रेलकर्मियों ने दिया धरना
मांगों को लेकर रेलकर्मियों ने दिया धरना

बरकाकाना : ऑल इंडिया लोको र¨नग स्टॉफ एसोसिएशन के बैनर तले बरकाकाना के र¨नग स्टॉफ ने सोमवार को बरकाकाना स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। धरना के पूर्व सभी र¨नग स्टॉफ ने पुलवामा में शहीद वीर जवानों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना के संबंध में ऑल इंडिया लोको र¨नग स्टॉफ एसोसिएशन के बरकाकाना शाखा अध्यक्ष आरपी ¨सह ने कहा कि र¨नग स्टॉफ अपने तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना देने पर विवश हैं। र¨नग स्टॉफ द्वारा लगातार कई वर्षो से किलोमीटर भत्ता का निर्धारण के अनुसार नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ एक जनवरी 16 के पूर्व व उसके बाद अवकाश प्राप्त र¨नग स्टॉफ के पेंशन विसंगति में सुधार व नया पेंशन नीति को समाप्त कर पुरानी पेंशन नीति को लागू किए जाने जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर र¨नग स्टॉफ अपने वरीय नेताओं के दिशा-निर्देश पर एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है। जो सभी क्षेत्र के लॉबी में किया जा रहा है। वरीय नेताओं द्वारा दिल्ली में अम्बेदकर भवन से संसद तक मार्च कर अपने मांगों का ज्ञापन रेल मंत्रालय को सौंपेगा। मौके पर आरके ¨सह,, आरके सिन्हा, एसके ¨सह, पवन कुमार, पीआर बाजपेयी, डीके ¨सह, एसके वर्मा, आरके चौबे, सी प्रसाद, षुभाष प्रसाद, केके मधुकर, डीपी राउत, बीबी पाठक, प्रमोद कुमार, एएस जेना, मोहन कुमार, जेपी कुमार, एके षर्मा एस कुजूर, एमके दास, अजीत कुमार सुजीत कुमार सहित कई र¨नग स्टॉफ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी