खाई में फंसा 50 टन का हॉलपेक, बचा ऑपरेटर

़फोटो 31 खदान में फंसा हॉलपैक। संवाद सूत्र, रजरप्पा : सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के खुली खदान सेक्शन तीन में सोमवार को प्रथम पाली में 50 टन का हॉलपैक दुर्घटनाग्रस्त होते होते बच गया। यह घटना सोमवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है। जब हॉलपैक ओबी अनलोड कर दोबारा शॉवेल मशीन से ओबी लेने के लिए आया था। इस दौरान हॉलपैक बैक कर शॉवेल मशीन के पास लगाने की कोशिश कर रहा था की उसी समय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 09:01 PM (IST)
खाई में फंसा 50 टन का हॉलपेक, बचा ऑपरेटर
खाई में फंसा 50 टन का हॉलपेक, बचा ऑपरेटर

रजरप्पा : सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के खुली खदान सेक्शन तीन में सोमवार को प्रथम पाली में 50 टन का हॉलपैक दुर्घटनाग्रस्त होते होते बच गया। यह घटना सोमवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है। जब हॉलपैक ओबी अनलोड कर दोबारा शॉवेल मशीन से ओबी लेने के लिए आया था। इस दौरान हॉलपैक बैक कर शॉवेल मशीन के पास लगाने की कोशिश कर रहा था की उसी समय हॉलपैक अनियंत्रित होकर खाई में जाकर फंस गया। मौजूद कामगारों ने बताया की जरा सी लापरवाही ऑपरेटर बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता था। अगर ऑपरेटर सूझ बूझ नहीं दिखाता तो हॉलपैक सैकड़ों फीट नीचे खाई में गिर जाता। जिससे सीसीएल को करोड़ों की क्षति हो सकती थी। ऑपरेटर बालदेव रविदास ने भी सावधानी बरतते हुए ड्राइ¨वग सीट से किसी तरह जान बचाकर अफरा तफरी के बीच हॉलपैक से उतरा। इस प्रकार ऑपरेटर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया। घटना की जानकारी मौजूद कामगारों ने अधिकारियों को दिया। इसके बाद प्रोजेक्ट ऑफिसर ओम प्रकाश चौबे और कोलियरी मैनेजर दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे। जिन्होंने क्रेन के द्वारा लगभग दो घंटे के बाद हॉलपैक को खाई से बाहर निकाला गया।

chat bot
आपका साथी