स्वास्थ्य व योग का आन्योन्याश्रय संबंध : डॉ पंडित

रामगढ़ : विश्व योग दिवस पर गुरुवार को रामगढ़ महाविद्यालय में शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 08:44 PM (IST)
स्वास्थ्य व योग का आन्योन्याश्रय संबंध : डॉ पंडित
स्वास्थ्य व योग का आन्योन्याश्रय संबंध : डॉ पंडित

रामगढ़ : विश्व योग दिवस पर गुरुवार को रामगढ़ महाविद्यालय में शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राओं ने योग किया। इस दौरान कई योगासन कर औरों को भी योग करने को प्रेरित किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. केके पंडित ने कहा कि स्वास्थ और योग का आन्योन्याश्रय संबंध है। जनमानस में अपना स्थान योग ने बना लिया है। कहा कि योग कर ही मनुष्य निरोग रह सकता है। इसे नियमित कर अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। बाद में डॉ. सुनील अग्रवाल व एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कामना राय ने सभी को कई योग क्रियाओं के बारे में बताते हुए उन्हें योग कराया। कार्यक्रम की देखरेख कालेज अध्यक्ष रोहित कुमार सोनी ने किया। इस दौरान डॉ. मालिनी डे, डॉ. रामाज्ञा ¨सह, डॉ. उपाध्याय, सुंदरलाल, प्रदीप कुमार, शिवानंद, वीरेंद्र, योगेंद्र, रामजी, आरजे प्रधान, निरंजन महतो, आइएन झा, लालकेश्व महतो, उदय प्रसाद, मुन्ना कुमार, मल्लिका कुमारी, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।

---------------

chat bot
आपका साथी