डाड़ी पंचायत की योजनाओं की होगी जांच

गिद्दी (रामगढ़) : हजारीबाग उपायुक्त द्वारा गठित जांच टीम ने गुरूवार को डाड़ी प्रखंड के 11 पंचायतों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jun 2018 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jun 2018 08:33 PM (IST)
डाड़ी पंचायत की योजनाओं की होगी जांच
डाड़ी पंचायत की योजनाओं की होगी जांच

गिद्दी (रामगढ़) : हजारीबाग उपायुक्त द्वारा गठित जांच टीम ने गुरूवार को डाड़ी प्रखंड के 11 पंचायतों में संचालित विकास योजनाओं की जांच की। डाड़ी प्रखंड व अंचल कार्यालय के कैश बुक, लॉक बुक, स्कीम रजिस्टर, योजना पंजी आदि की भी जांच की। इस दौरान हजारीबाग उपायुक्त रविशंकर शुक्ला व डीडीसी राजेश पाठक ने प्रखंड में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली। डाड़ी भाग दो के जिला परिषद सदस्य लखन लाल महतो ने गिद्दी नगर निगम में डाड़ी पंचायत को नहीं शामिल करने, हेसालौंग के बलबीर प्रजापति ने पिछले वर्ष ठनका से मरी लाली देवी के आश्रित को मुआवजा नहीं मिलने, हेसालौंग की यशोदा देवी ने गैस चूल्हा नहीं मिलने व घर गिर जाने के बाद मुआवजा नहीं मिलने, हेसालौंग के हीरामन ने घर बनाने को ले लोन दिलाने, रामकिशुन महतो ने जमीन का रशीद नहीं कटने व शौचालय अधूरा होने, रेलीगढ़ा के प्रदीप रजक व कौशिक दत्ता ने ग्राम विकास समिति गठित होने के बाद बीडीओ द्वारा इसे गलत बताकर दुबारा चयन कराने की शिकायत की। जबकि ¨पकी देवी ने जमीन की समस्या रखी। उपायुक्त ने यशोदा देवी को एक सप्ताह के अंदर गैस दिलाने, डाड़ी पंचायत को नगर निगम में नहीं शामिल करने पर कहा कि देखा जाएगा। नगर निगम में जाने से फायदा है। जबकि अन्य समस्याओं का अविलंब समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर उपायुक्त ने पत्रकारों से कहा कि डाड़ी प्रखंड के 11 पंचायतों के लिए जिला की 11 टीम गठित की गई है। प्रत्येक टीम एक-एक वरीय पदाधिकारी के छह सदस्य शामिल हैं। टीम पंचायतों में चल रही योजनाएं मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, 14वीं वित्त योजना, सांसद निधि, शौचालय, पेयजल, जन वितरण प्रणाली दुकान व उप स्वास्थ्य केंद्रों की जांच करेगी। शाम को डीडीसी ने जांच टीम के साथ बैठ कर विकास योजनाओं की समीक्षा की। कमी होने पर दूर करने का निर्देश दिया। जबकि जिन पंचायतों के विकास में भारी गड़बड़ी पाई गई , इससें संबंधित लोगों पर कार्रवाई की अनुशंसा की। टीम में डीआरडीए डायरेक्टर नारायण विज्ञान प्रभाकर, अपर समाहर्ता प्रदीप तिग्गा, डीटीओ प्रभात कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट, अनुमंडल पदाधिकारी बरही राजेश्वर नाथ आलोक, कार्यपालक दंडाधिकारी विवेक कुमार मेहता, कार्यपालक दंडाधिकारी हजारीबाग मिथिलेश झा, जिला सहकारिता प्रभारी लुईस टोप्पो आदि सदस्य शामिल थे। मौके पर डाड़ी बीडीओ प्रमोद कुमार दास, सीओ एचएम केरकेट्टा समेत प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी