सखी वन स्टॉप सेंटर का हुआ उद्घाटन

रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के मुर्राम कला पुराने पंचायत भवन में बुधवार की शाम सखी वन स्टाप सेंटर सह महिला उत्पीड़न निवारण केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। केंद्र का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विधान चंद्र चौधरी व उपायुक्त राजेश्वरी बी ने फीता काटकर किया। मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विधान चंद्र चौधरी ने कहा कि यह जिला प्रशासन का बेहतर प्रयास है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:53 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:53 PM (IST)
सखी वन स्टॉप सेंटर का हुआ उद्घाटन
सखी वन स्टॉप सेंटर का हुआ उद्घाटन

रामगढ़ : नगर परिषद क्षेत्र के मुर्राम कला पुराने पंचायत भवन में बुधवार की शाम सखी वन स्टाप सेंटर सह महिला उत्पीड़न निवारण केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। केंद्र का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विधान चंद्र चौधरी व उपायुक्त राजेश्वरी बी ने फीता काटकर किया। मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विधान चंद्र चौधरी ने कहा कि यह जिला प्रशासन का बेहतर प्रयास है। हमारी भी यह इच्छा थी कि जिले में खुले। ताकि ऐसी महिलाओं को तत्कालिक तौर पर लीगल काउंस¨लग की जा सके। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि सरकार के निर्देश पर जिले में यह केंद्र खोला गया है। वर्तमान में यह अस्थायी भवन है। जल्द ही कैथा में इसका अपना बड़ा भवन होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनकम लता तिर्की ने बताया कि वर्तमान में यहां उत्पीड़ित महिलाओं को पांच दिनों का आश्रय दिया जा सकेगा। इसमें कानूनी सलाह के अलावा निश्शुल्क भोजन, ईलाज आदि मुहैया कराया जाएगा। पांच दिन से अधिक होने पर इन्हें नारी निकेतन केंद्र में स्थानांतरित किया जाएगा। मौके पर डीएलएसए सेक्रट्री, जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्दमेव महतो, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, एसडीओ अनंत कुमार आदि कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी