नवविवाहिता के मौत मामले में पति समेत सात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी

संवाद सूत्र गोला (रामगढ़) गोला थाना क्षेत्र के बेटूलखुर्द गांव निवासी जिसान अंसारी उर्फ नवाजिस क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 09:50 PM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 09:50 PM (IST)
नवविवाहिता के मौत मामले में पति समेत सात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी
नवविवाहिता के मौत मामले में पति समेत सात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी

संवाद सूत्र, गोला (रामगढ़): गोला थाना क्षेत्र के बेटूलखुर्द गांव निवासी जिसान अंसारी उर्फ नवाजिस की पत्नी रसिया प्रवीण के संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले में गोला थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतका के पिता कोडवाटांड़, ललपनिया बोकारो निवासी समीम अंसारी ने उसके पति जिसान अंसारी उर्फ नवाजिस समेत ससुर अनवर अंसारी, सास सबुजन खातून, चाचा कुर्बान अंसारी, असगर अंसारी, दिलावर हुसैन, सफीक अंसारी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि 20 वर्षीय रसिया खातून का शव 17 अक्टूबर को उसके बेटुलखुर्द स्थित ससुराल में उसके कमरे में फांसी के फंदे में झूलता हुआ मिला था। दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता ने कहा कि उसकी पुत्री की शादी गत 13 जुलाई को बेटुलखुर्द निवासी जिसान अंसारी उर्फ नवाजिस के साथ हुई थी। अपने औकात के मुताबिक एक लाख रुपये नकद, पल्सर बाइक, जेवरात समेत पांच लाख रुपये की सामग्री दान दहेज के रूप में दिया था। शादी के आठ दिनों के बाद मेरी पुत्री को उसके पति, ससुर व सास द्वारा दो लाख रुपये की मांग करने लगे। पैसे देने से इन्कार करने पर जिसार अंसारी उसके साथ रोजाना मारपीट करने लगा। ससुराल वालों द्वारा 17 नवंबर को सूचना दी गई की आपकी बेटी की तबीयत खराब है। कुछ देर बाद पुलिस द्वारा सूचना मिली की आपकी बेटी बंद कमरे में फांसी पर लटकी हुई है। हमलोगों के पहुंचने के बाद पुलिस ने फांसी पर लटके शव को उतारा। कहा है कि उक्त आरोपितों ने उसे हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए कमरे के पंखा में फांसी लगाकर टांग दिया। मायके वालों ने यह भी बताया कि उसके सिर के पीछे गंभीर चोट का निशान है। वहां से रक्त निकला हुआ है। आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में गोला थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में थाने में कांड संख्या 130/2020, 304 बी/34 भादवि के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा। पुलिस आरोपितों को गिरफ़्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी