गिद्दी डीएवी के 12वीं के छात्रों को दी विदाई

ेकार्यक्रम का हुआ आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 09:24 PM (IST)
गिद्दी डीएवी के 12वीं के छात्रों को दी विदाई
गिद्दी डीएवी के 12वीं के छात्रों को दी विदाई

गिद्दी (रामगढ़) : डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल गिद्दी में बुधवार को 12वीं की छात्रों के विदाई को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि डाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास उपस्थित थे। मौके पर बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने छात्रों से कहा कि यह आपके भविष्य सवारने के लिए मुख्य परीक्षा है। तनाव मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करें। पुस्तक को अपना मित्र समक्ष कर कक्षा में शिक्षकों द्वारा पढ़ाएं गए विषयों का समयवार पुनरावृति करें। आपकी यही मेहनत जीवन के उज्जवल भविष्य को सफल बनाने में सहायक सावित होगा। वहीं विद्यालय के प्राचार्य डा. आरके ¨सह ने छात्रों से मानवता के प्रकाश कुंज को धरा पर स्थापित करने और स्वामी दयानंद के सपनों को साकार करने का कार्य करें। वहीं विद्यालय के अभिभावक प्रतिनिधि सैनाथ गंझू ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान ग्यारहवीं के छात्रों ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके पूर्व अतिथियों ने 12वीं के छात्रों को प्रतिक चिन्ह भेंट कर विदाई दी। साथ ही 12वीं के छात्र हवन में शामिल हुए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। समारोह का संचालन सुनील कुमार ने किया। मौके पर शिक्षक नवीन मिश्रा, डीके दत्ता, मृत्युंजय पांडेय, बबलू पांडेय, रंजीत सुमन, जितेंद्र ¨सह, अमित सिन्हा, उमाशंकर प्रसाद, एसआर धोष, राजरी मिश्रा, शिखा, वंदना चटर्जी, छात्र अंकिता वर्मा, अंकिता पांडेय, नुरूल हसन, पी श्रीवास्तव, सुभ्म कुमार, चंदा कुमारी, अभिषेक पासवान, आयुष ¨सह, मुसकान कुमारी, रोमा कुमारी, नितेश ओझा, रोमा कुमारी, साइना खान, खुशबु कुमारी आदि छात्र उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी