विधायक ने किया दुलमी प्रखंड में आम बागवानी योजना का शुभारंभ

संवाद सहयोगी रामगढ़ विकास कार्यों में गति लाने के उद्देश्य शुक्रवार को विधायक ममता देवी ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 07:51 PM (IST)
विधायक ने किया दुलमी प्रखंड में आम बागवानी योजना का शुभारंभ
विधायक ने किया दुलमी प्रखंड में आम बागवानी योजना का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : विकास कार्यों में गति लाने के उद्देश्य शुक्रवार को विधायक ममता देवी ने उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा के साथ दुलमी प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने दुलमी प्रखंड अंतर्गत जमीरा पंचायत का दौरा कर लाभुक वीरेंद्र कुमार की भूमि पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना का शुभारंभ किया। उप विकास आयुक्त द्वारा विधायक को जानकारी दी गई कि लाभुक वीरेंद्र कुमार की लगभग एक एकड़ भूमि पर 192 गड्ढों की खुदाई की जाएगी, इनमें 112 पर आम बागवानी योजना के माध्यम से आम के पौधे तथा शेष पर इमारती पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा इंटर क्रॉपिग के माध्यम से वे अलग-अलग तरह के फसलों की खेती कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

विधायक ने कुलही पंचायत का दौरा कर लाभुक मंजू देवी की 50 डिसमिल भूमि पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत गड्ढों की खुदाई के तहत हुए कार्यों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने कुल्ही पंचायत में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पूर्व में संचालित आम बागवानी योजना तथा मनरेगा कूप निर्माण योजना के तहत हुए कार्यों का जायजा लिया। दौरे के दौरान कुल्ही पंचायत के पुत्रीडीह क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों को सिचाई कार्य में लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विधायक ममता देवी ने पुत्रीडीह क्षेत्र स्थित रामचंद्र खलार के पहाड़ी इलाकों का दौरा किया। उन्होंने रामचंद्र खलार क्षेत्र में पहाड़ी इलाकों से आ रहे पानी के माध्यम से ग्रामीणों को सिचाई कार्य में लाभ पहुंचाने के प्रति जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गई। दौरे के दौरान विधायक ममता देवी ने उपायुक्त, उप विकास आयुक्त सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों का कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने के लिए सराहना की। इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी मनरेगा डीआरडीए, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुलमी, अंचल अधिकारी दुलमी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीपीओ, ग्राम रोजगार सेवक, विधायक प्रतिनिधि सहित कई लोग शामिल थे।

---------------------

विधायक ने कहा अफवाहों पर ध्यान न दें, टीका जरूर लगवाएं

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : विधायक ममता देवी ने दुलमी प्रखंड क्षेत्र के बाजारटांड में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए बनाए गए स्थाई कोरोना टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा सभी से अफवाहों पर ध्यान ना देने एवं अनिवार्य रूप से कोरोना का टीका लेने की अपील की गई। इसके साथ ही उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया।

chat bot
आपका साथी