बड़कीपोना में पीएम आवास चयन में अनियमितता की होगी जांच

संवाद सूत्र रजरप्पा(रामगढ़) बड़कीपोना पंचायत में पीएम आवास के लाभुकों के चयन में भारी अनियमितता की शिकात पाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:13 PM (IST)
बड़कीपोना में पीएम आवास चयन में अनियमितता की होगी जांच
बड़कीपोना में पीएम आवास चयन में अनियमितता की होगी जांच

संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़) : बड़कीपोना पंचायत में पीएम आवास के लाभुकों के चयन में भारी अनियमितता बरती गई है। योग्य एवं सक्षम लोगों को पीएम आवास दिया गया हैं। साथ ही दूसरे पंचायत के लोगों को भी बड़कीपोना पंचायत के कोटा से पीएम आवास दिया गया है। इस संबंध में आजसू नेता नौशाद अख्तर के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण बुधवार को चितरपुर बीडीओ उदय कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसके अनुसार ग्रामीणों का कहना है की लाभुकों के चयन को लेकर 20 दिन पूर्व पंचायत भवन में एक बैठक रखी गई। पंचायत समिति सदस्य प्रवेज आलम व पंचायत सेवक नेमचंद करमाली योजनाबद्ध तरीके से अल्पसंख्यक कोटा से नौ लाभुकों का चयन किया गया। इसमें हारून पिता नूरुद्दीन कोड 123212622 है वह चितरपुर दक्षिणी पंचायत का मतदाता है। उसे बड़कीपोना कोटे से पीएम आवास उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावे पंसस परवेज आलम ने अपनी पत्नी नैरा नूर कोड 119933755 के नाम पीएम आवास स्वीकृत कराया हैं। साथ ही उन्होंने अपने भाई की पत्नी नूर सबा खातुन कोड 130629435 व चचेरे भाई की पत्नी निशा प्रवीण कोड 130629453 के नाम पर भी पीएम आवास स्वीकृत किया गया है। जबकि उनके भाई के लगभग 50 लाख का मकान है। इसके बावजूद भी उनलोगों ने पीएम आवास की स्वीकृति करा ली है। जो सरकारी राशि का दुरुपयोग व नियम का सरासर उल्लंघन है। पंसस व पंचायत सेवक की मिलीभगत से गरीबों का हक अमीरों को दिया गया हैं। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि सात लाभुकों के खाते में प्रथम ़िकस्त भी डाल दिया गया है। इसे निरस्त करने की जरूरत है। आजसू नेता नौशाद अख्तर व अन्य ग्रामीणों ने बीडीओ से मिलकर इस पर जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत चितरपुर बीडीओ उदय कुमार ने कहा कि एक आवेदन ग्रामीणों द्वारा मिला है। उसपर एक कमेटी का गठन कर जांच करवाई जाएगी। जो भी दोषी पाए जाएंगे। उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पत्र में राशिदा तरन्नुम, जेबा खातुन, निखत सबा, साइका प्रवीण, रजिया खातुन, सैमुन निशा, रूबी खातुन, रुखसार बेगम, शहनाज बेगम, दिलखुश बेगम सहित कई लोगों का हस्ताक्षर है।

chat bot
आपका साथी