डीजल -पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर पीएम का पुतला फूंका

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 05:35 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 08:36 PM (IST)
डीजल -पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर पीएम का पुतला फूंका
डीजल -पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर पीएम का पुतला फूंका

संवाद सूत्र, अरगड़ा (रामगढ़): देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि के विरोध में भाकपा माले और उनके सहयोगी संगठनों ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अरगड्डा में पुतला फूंका। पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय प्रतिवाद दिवस भाकपा माले के जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया के नेतृत्व में मनाया गया।

अखिल भारतीय किसान महासभा के जयनंदन गोप, एक्टू के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बेदिया, इंकलाबी नौजवान सभा के राजू विश्वकर्मा भी उपस्थित थे। संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में डीजल -पेट्रोल मूल्य वृद्धि का पुरजोर विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। मौके पर वक्ताओं ने सरकार से मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की। साथ ही नरेंद्र मोदी के कमजोर नेतृत्व की भ‌र्त्सना करते हुए उनसे इस्तीफे की भी मांग की है। प्रतिवाद दिवस के मौके पर सरयू बेदिया, भाकपा माले जिला समिति सदस्य लालदेव करमाली, चंद्रिका राम, राजू बेदिया, जगदीश बेदिया, करमचंद उरांव, रूपन गोप, शंकर नायक एवं चंद्रदेव बेदिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी