मंडा मेला मैदान पर कब्जा को लेकर हुआ विवाद

पतरातू थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तालाटांड के ग्राम उचरिगा में।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 10:38 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 06:17 AM (IST)
मंडा मेला मैदान पर कब्जा को लेकर हुआ विवाद
मंडा मेला मैदान पर कब्जा को लेकर हुआ विवाद

संवाद सूत्र, पतरातू थर्मल: पतरातू थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तालाटांड के ग्राम उचरिगा में भूमि विवाद को लेकर मंगलवार को पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमवि उच्चरिगा मैदान में जुटी। बताया गया कि उचरिगा मंडा मैदान उस पंचायत के लिए आस्था का सबसे बड़ा केन्द्र हैं। ग्रामीणों ने कहा, इस मैदान में कई सदियों से रामनवमी अखाड़ा, मोहर्रम मेला, मंडा पूजा का आयोजन के अलावा अन्य कई धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। साथ ही यह मैदान विद्यालय के बच्चों के खेलने के लिए प्रयुक्त होता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ भू-माफियाओं द्वारा उक्त जमीन को फर्जी कागजात के आधार पर जबरन हथियार के बल पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं उक्त जमीन पर कब्जा करने गए लोगों ने बताया कि उनके द्वारा जमीन काफी वर्षों पहले खरीदी गई थी। मामला को बढ़ता देख तत्काल ही पतरातू पुलिस इंस्पेक्टर विपिन कुमार, पतरातू थाना प्रभारी डीएस मंडल एसएसआई टी लकड़ा पुलिस बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को कागजात लेकर पतरातू अंचल कार्यालय जाने को कहा। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा पूरी तरह से निष्पक्षता बरतते हुए न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पंचायत के मुखिया पंचम मुण्डा, पंसस देवंती देवी, छोटन महतो, लक्ष्मण सिंह, भुनेष्वर सिंह समेत पंचायत के सैकडों महिला-पुरूष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी