हेसालौंग-टोंगी जलमीनार को ले कमेटी का गठन

हेसालौंग पंचायत सचिवालय में हेसालौंग-टोंगी ग्रामीणों की संयुक्त ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 04:49 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 09:40 PM (IST)
हेसालौंग-टोंगी जलमीनार को ले कमेटी का गठन
हेसालौंग-टोंगी जलमीनार को ले कमेटी का गठन

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : हेसालौंग पंचायत सचिवालय में हेसालौंग-टोंगी ग्रामीणों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें हेसालौंग-टोंगी पंचायत वासियों के लिए जलमीनार निर्माण होने पर खुशी जताई गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हेसालौंग मुखिया पच्चू भुइयां ने कहा कि 40 वर्षों से गांव में पानी की समस्या समस्या अब दूर होने वाली है। जलमीनार निर्माण में किसी तरह का भ्रष्टाचार न हो, इसके लिए टोला-टोला में कमेटी गठित की जाएगी। जो निर्माण कार्य पर निगरानी रखने का कार्य करेंगे। इसको लेकर सर्वसम्मति से एढक कमेटी का गठन किया गया। इसके पूर्व सिद्धू-कान्हू की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन सुदर्शन मंढल व जगजीवन दास ने किया। मौके पर राजेंद्र गोप, मनोज महतो, भवानी राम, दिवाकर यादव, राजेश करमाली, कमल गोप, संजय गोप, मदन राम, रघु राम, महेश राम, दिनेश प्रसाद, पच्चू राम, रंजीत प्रसाद, बलवीर प्रजापति आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी