गरीब रथ के ट्रॉली से टकराने की जांच करेगा तीन सदस्यीय दल

ट्रॉली पर सवार थे कुल आठ लोग संवाद सूत्र बरलंगा मुरी-बरकाकाना रेल खंड के हारूबेड़ा स्टेशन के समीप शुक्रवार को गरीब रथ एक्स्प्रेस ट्रेन के ट्रॉली से टकराने की जांच तीन सदस्य दल करेंगे। रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी नीरज कुमार ने शनिवार को बताया कि घटना काफी गंभीर है। अगर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाती तो कई लोगों की जान जा सकती थी। उन्होंने बताया कि जांच टीम को एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करना है। इसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कहा कि ट्रॉली मुरी से ट्रैक के मरम्मत के लिए पोल संख्या 3

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 09:08 PM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 09:08 PM (IST)
गरीब रथ के ट्रॉली से टकराने की जांच करेगा तीन सदस्यीय दल
गरीब रथ के ट्रॉली से टकराने की जांच करेगा तीन सदस्यीय दल

संवाद सूत्र, बरलंगा : मुरी-बरकाकाना रेल खंड के हारूबेड़ा स्टेशन के समीप शुक्रवार को गरीब रथ एक्स्प्रेस ट्रेन के ट्रॉली से टकराने की जांच तीन सदस्य दल करेंगे। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार ने शनिवार को बताया कि घटना काफी गंभीर है। अगर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाती तो कई लोगों की जान जा सकती थी। उन्होंने बताया कि जांच टीम को एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करना है। इसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कहा कि  ट्रॉली मुरी से ट्रैक के मरम्मत के लिए पोल संख्या 382/12 के समीप खड़ी थी। गरीब रथ दिल्ली से हटिया आ रही थी, तभी ट्रैक पर खड़ी ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दिया गया था। इससे पुश ट्रॉली बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। बताया गया कि मामले के लेकर रेलवे बोर्ड के जीएम कोलकाता के संज्ञान मे भी दिया गया है। जांच टीम के रिपोर्ट के आधार पर ओग की कारवाई होगी।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी