स्वच्छता ही सेवा अभियान आज से

रामगढ़ : स्वच्छता ही सेवा अभियान 2018 की शुरुआत शनिवार से एसडीओ कार्यालय से होगी। शु्क्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 07:55 PM (IST)
स्वच्छता ही सेवा अभियान आज से
स्वच्छता ही सेवा अभियान आज से

रामगढ़ : स्वच्छता ही सेवा अभियान 2018 की शुरुआत शनिवार से एसडीओ कार्यालय से होगी। शु्क्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दिनांक 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2018 अभियान के रूप में मनाये जाने का निर्देश दिया गया है। इस अवधि में जिला स्तर पर सभी गांव में स्वच्छता से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। जिसके अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता से सभी संस्थानों विद्यालय, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र एवं सार्वजनिक महत्व के स्थलों में व्यापक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाना है। साथ ही साथ श्रमदान से सभी सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की जाएगी। स्वच्छता विषय पर गांव में प्रभात फेरी, कैंडल मार्च, रात्रि चौपाल, मशाल जुलूस निकाली जाए। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए 15 सितंबर को अभियान को अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ से शुरूआत की जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए विभिन्न क्लब के सदस्यों, कंपनी के महाप्रबंधकों को अभियान को सफल बनाने को कहा।  इस दौरान सभी औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, क्लब के पदाधिकारियों को भी शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे अनुमंडल कार्यालय परिसर में आमंत्रित किया गया है।

chat bot
आपका साथी