लहू का हर कतरा देश के लिए होगा समर्पित

जागरण संवाददाता रामगढ़ रामगढ़ छावनी स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किलाहारी ड्रिल।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:18 AM (IST)
लहू का हर कतरा देश के लिए होगा समर्पित
लहू का हर कतरा देश के लिए होगा समर्पित

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : रामगढ़ छावनी स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किलाहारी ड्रिल स्क्वायर में गुरुवार को भव्य कसम परेड के आयोजन में सेंटर के वाइएस कोर्स 158 एवं 159 के कुल 404 नवप्रशिक्षित जवानों ने भाग लिया। आठ टुकड़ियों में बंटे जवानों ने पवित्र श्रीमद्भागवत गीता व गुरुग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के समक्ष मरते दम तक देश व रेजिमेंट के लिए सेवा करने की कसम खाकर भारतीय सेना के सिपाही बने। शपथ अधिकारी ने सभी जवानों को शपथ दिलाई। बताया कि लहू का हर कतरा देश के लिए समर्पित है। बतौर मुख्य अतिथि सेंटर के डिप्टी कमांडेंट कर्नल तरुण ने खुली जीप से परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। जवानों ने देश व रेजिमेंट के खातिर मरते दम तक सेवा करने की कसम खाने के बाद रेजिमेंट के अलंकृत बैंड की धुन के साथ कदम ताल मिलाकर शानदार परेड का प्रदर्शन किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट कर्नल तरुण ने सभी नव प्रशिक्षित जवानों को भारतीय सेना में पहला कदम रखने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी ने आज उम्दा दर्जे का परेड प्रदर्शन किया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। आज सभी जवानों के लिए महत्वपूर्ण दिन है और आप सभी दुनिया की मशहूर भारतीय सेना के सबसे अलंकृत रेजिमेंट का हिस्सा बन गए हैं। आप सभी को पूरी ईमानदारी व मेहनत से देश सेवा करना है। इन नौ महीनों के दौरान सभी को बेहतर अनुशासन और आधुनिक कौशल की भी ट्रेनिग दी गई है जो आगे काम आएगा। समारोह में सेंटर के सभी अधिकारी, जेसीओज, जवानों के परिवार के लोग उपस्थित हुए। मौके पर नौ माह के सैन्य प्रशिक्षण के दौरान अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करने वाले जवानों को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी